भारत वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने तीसरे मैच अपने नाम कर लिया है। भारत चार मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। इससे पहले भारत पहला सेट में भी जीत दर्ज कर चुका है। वहीं दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था। भारत ने पहली पारी में खेलते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए था जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 10 विकेट पर 225 रन हो जुटा पाया। दूसरी पारी में भारत ने 7 विकेट खेकर 217 रन बनाकर पारी ड्रॉ कर दी थी। इसके बाद चौथी पारी नें भारत ने 10 विकेट खोकर 108 रन ही बना पाया। भारत ने 237 रनो के अंतर से इस मैच जीत लिया है।
इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपने कप्तान विराट कोहली के पारी घोषित करने के फैसले का अच्छा साथ निभाते हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक वेस्टइंडीज के 53 रन पर तीन विकेट चटका लिये हैं। भारत ने अजिंक्य रहाणे की 78 रन की उपयोगी पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 217 रन पर घोषित की और वेस्टइंडीज को जीत के लिये 87 ओवर में 346 रन का लक्ष्य दिया। मोहम्मद शमी (पांच रन देकर एक विकेट), इशांत शर्मा (17 रन देकर एक विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (12 रन देकर एक विकेट) ने लंच से पहले 20 ओवर में वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को पवेलियन भेजकर जीत की उम्मीदें बढ़ा दीं।
डेरेन ब्रावो 26 रन और पिछले टेस्ट में शतक जड़ने वाले रोस्तन चेज 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मेहमान टीम कसी गेंदबाजी की बदौलत जीत की कोशिश में जुटी है। भुवनेश्वर और शमी ने नयी गेंद से बढ़िया गेंदबाजी की। भुवनेश्वर ने जहां अपनी स्विंग से तो शमी ने अपनी रफ्तार से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया। इससे भारतीय टीम को चार गेंदों के अंदर दोहरी सफलता मिली। शमी ने चौथे ओवर में लियोन जानसन :शून्य: को फारवर्ड शार्ट लेग पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 346 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें और अंतिम दिन आज यहां लंच तक तीन विकेट पर 53 रन बनाये। वेस्टइंडीज को जीत के लिये अब भी 293 रन की जरूरत है। भारत ने इससे पहले अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 217 रन बनाकर समाप्त घोषित की।
