भारत और वेस्टइंडीज के बीच आईसीसी विश्व कप 2019 का 34वां मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें इंडिया ने 125 रनों से जीत हासिल की है। रनों के लिहाज से यह भारत की इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया था। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन कोहली ने पारी को संभाला और 72 रनों की पारी खेली। इसके बाद एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या के बीच एक साझेदारी हुई और धोनी ने नाबाद 56 रन बनाकर टीम इंडिया का स्कोर 268 पर पहुंचा दिया था।
इसके जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत निराशाजनक रही और शमी ने दो शुरुआती विकेट झटककर विंडीज की कमर तोड़ दी। इसके बाद लगातार मानो विकेटों का पतझड़ सा लग गया। एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए और पूरी विंडीज की पारी 143 के स्कोर पर ही सिमट गई। ये रनों के लिहाज से टीम इंडिया की इस विश्वकप में सबसे बड़ी जीत है। भारतीय टीम अभी तक इस वर्ल्ड कप में अपराजेय रही है। टीम इंडिया अंक तालिका में भी दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
IND vs WI, LIVE UPDATES: यहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
India vs West Indies Live Cricket Score, World Cup 2019 Live: Full Scorecard
Highlights
124 के स्कोर पर विंडीज को नौवां झटका लगा है और कॉट्रेल आउट हो गए हैं। चहल ने की शानदार गेदबाजी।
107 के स्कोर पर विंडीज को सातवां झटका लगा है और एलन आउट हो गए हैं। बुमराह ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके हैं।
सुनील एम्ब्रिस के आउट होने के बाद टीम संभली नहीं थी कि वेस्टइंडीज को कुलदीप ने एक और झटका दे दिया। भारत को चौथी सफलता मिली है। उन्होंने 50 गेंद में 28 रन की पारी खेली।
सुनील एम्ब्रिस पवेलियन लौट गए 40 गेंद में 31 बनारकर वह हार्दिक का शिकार बने। हार्दिक पांड्या ने उन्हें पगबाधा आउट किया, वेस्टइंडीज की टीम को तीसरा झटका लगा है। शिमरॉन हेटमायर आए हैं बल्लेबाजी करने ।
दो विकेट गिरने के बाद अब सुनील और पूरन के बीच एक साझेदारी पनप रही है। दोनों संभलकर खेलते दिख रहे हैं। इसी की जरूरत है अभी इस टीम को।
शाई होप के आउट होने के बाद अब निकोलस पूरन मैदान में आ गए हैं। बुमराह और शमी ने कमाल की गेंदबाजी की है।
क्रिस गेल के आउट होने के बाद अब मैदान में शाई होप आ गए हैं। 5 ओवर के बाद 269 के जवाब में उतरी विंडीज का स्कोर 10 रन है।
इस मैच का चौथा ओवर बुमराह लेकर आए थे और इस ओवर से भी केवल 2 रन ही आए। 4 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर केवल 9 रन है।
इस मैच का दूसरा ओवर बुमराह लेकर आए थे और इस ओवर में केवल 1 रन ही आए। दो ओवर के बाद कुल 5 रन है। कमाल की गेंदबाजी।
269 रनों के जवाब में उतरी विंडीज की टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज गेल और सुनील मैदान में उतरे हैं। शमी पहला ओवर डाल रहे हैं। भारत को विकेट की तलाश है।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कोहली के अर्धशतक और पंड्या धोनी की कमाल पारी के चलते वेस्टइंडीज को 269 रनों का लक्ष्य दिया है।
चौके के साथ एमएस धोनी ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत का स्कोर 262 पर पहुंच गया है।
252 के स्कोर पर टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है और शमी बिना खाता खोले आउट हो गए हैं।
हार्दिक पंड्या अब अपने अर्धशतक के करीब आ गए हैं। 48 ओवर के बाद टीम का स्कोर अब 249 पर आ गया है।
46वें ओवर से धोनी के चौके के चलते 10 रन आए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 24 गेंदों पर और कितने रन बनते हैं।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों के पास अभी 36 गेंदों का खेल है देखना होगा कि आखिर पंड्या और धोनी इसमें कितने रन और जोड़ते हैं।
42वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने एक कमाल का चौका जड़ा है और इस ओवर से टीम इंडिया ने कुल 13 रन बटोरे। इसी के साथ भारत के 200 रन भी पूरे हो गए हैं।
39वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने चौके के साथ अपना खाता खोला है। पंड्या के पास आज मौका है कि वो एक आतिशी पारी खेलें।
एमएस धोनी इस मुकाबले में भी बेहद धीमे अंदाज में रन बना रहे हैं। कोहली और धोनी को अब रनों की रफ्तार थोड़ी तेज करनी होगी।
34वें ओवर की पहली गेंद पर एमएस धोनी बाल बाल बच गए हैं और स्टंप आउट होने से बच गए हैं। भारत को एक बड़ा जीवनदान मिला है।
31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर अब 150 के पार चला गया है। धोनी और विराट कोहली की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
भारत को चौथा झटका लगा है , केदार जाधव 10 गेंद में सात रन बनाकर पवेलियन लौटे, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर टीम की जिम्मेदारी है।
विराट कोहली ने एक और शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया है। कमाल की लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं विराट कोहली।
126 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा है और विजय शंकर आउट हो गए हैं। एक अच्छी साझेदारी पनप रही थी।
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच में 37 रन बनाते ही विराट ने ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
22वें ओवर में टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। विजय शंकर और विराट कोहली की जोड़ी मैदान में है।
98 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटाक लगा है और केएल राहुल 48 रन बनाकर आउट हो गए हैं। होल्डर ने झटका विकेट।
अब तक होल्डर ने 4 ओवर की गेंदबाजी की है और केवल 7 रन ही दिए हैं, जिसमें से दो ओवर उन्होंने मेडन डाला है। 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 89 रन है।
17वें ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने एक और शानदार चौका जड़ दिया है। दोनों बल्लेबाजों के बीच अब साझेदारी पनप रही है।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अब केएल राहुल और विराट कोहली के बीच एक साझेदारी पनप रही है। दोनों अच्छी लय में संभलकर खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद अब केएल राहुल और विराट कोहली दोनों तेजी से रन बनाते दिख रहे हैं। विराट अच्छी लय में दिख रहे हैं।
9वां ओवर थॉमस लेकर आए थे और इस ओवर में केएल राहुल बाल बाल बच गए हैं। कैच फील्डर तक पहुंचा ही नहीं। विराट और केएल राहुल से एक बड़ी पारी की उम्मीद है।
7वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने कमाल का के चौके के साथ अपना खाता खोला है। टीम इंडिया का स्कोर अब 35 पर पहुंच गया है।
केमार रोच ने टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में दिया है। 6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 29 रन है।
छठां ओवर लेकर केमार रोच आए थे और इस ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने कमाल का छक्का जड़ा है। टीम इंडिया का स्कोर 23 पर पहुंच गया है।
5वें ओवर में टीम इंडिया को पहला चौका मिला है और वो भी रोहित शर्मा के बल्ले से उन्होंने कॉट्रेल की गेंद पर कमाल चौका जड़ा।
इस मैच का तीसरा ओवर कॉट्रेल लेकर आए थे और इस ओवर में केवल उन्होंने 2 रन ही दिए। 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 रन है।
पहले ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने 1 रनों के साथ अपना खाता खोला। एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 रन है।
पहले ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने 1 रनों के साथ अपना खाता खोला। एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 रन है।
इस मैच का पहला ओवर लेकर कॉट्रेल लेकर आए हैं और केएल राहुल और रोहित शर्मा इस पारी का आगाज कर रहे हैं। दोनों टीमें दमदार शुरुआत करना चाहेंगी।