World Cup 2019, India vs West Indies (Ind vs WI) : आईसीसी विश्व कप-2019 का 34वां मुकाबला दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला जाएगा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है और इसी क्रम को वह विंडीज के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी। भारत ने अब तक खेले गए पांच मैचों में से चार में जीत हासिल की है। उसके खाते में 9 अंक हैं और वह 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है।

India vs West Indies : यहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज का यह सातवां मैच है। उसे एक मैच में जीत और चार में हार मिली है। उसका एक मैच रद्द हुआ है। उसके खाते में तीन अंक हैं और वह तालिका में आठवें स्थान पर है। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने सीन लेविस के स्थान पर सुनील अम्बरीश और एश्ले नर्स के स्थान पर फेबिएन एलेन को मौका दिया है।

India vs west indies live update: यहाँ देखें इस मैच से जुडी सभी लाइव अपडेट 

 

प्लेइंग इलेवन-

भारत – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज – जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर),  क्रिस गेल, सुनील अम्बरीश, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, फेबिएन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल और ओशाने थॉमस।