India vs West Indies : भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। हनुमा विहारी के शतक और ईशांत शर्मा के अर्धशतक की बदौलत भारत ने पहली पारी में 416 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इसके बाद वेस्टइंडीज जब पहले पारी के लिए मैदान में उतरी तो जसप्रीत बुमराह उनकी बल्लेबाजी पर कहर बनकर टूट पड़े।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज केवल 87 रन ही बना सका और उसने अपने 7 बल्लेबाज खो दिए थे। जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट चटकाए, जिसमें एक शानदार हैट्रिक भी शामिल थी। इसके अलावा एक सफलता मोहम्मद शमी को हासिल हुई। भारत के पास अभी 329 रनों की बड़ी लीड है। ऐसे में टीम इंडिया अभी काफी मजबूत स्थिति में है।

Highlights
इसके साथ ही इशांत और हनुमा के बीच 100 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई। दोनों ने इसके लिए 153 गेंदें खेलींं। इशांत ने 69 गेंद पर अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।
टीम इंडिया का स्कोर 400 रन के पार पहुंच चुका है। इशांत शर्मा ने रहकीम कॉर्नवाल की गेंद पर एक रन लेकर अपने टेस्ट करियर की पहली हॉफ सेन्चुरी लगाई।
हनुमा विहारी टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले भारत के 85वें बल्लेबाज हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर ने 51 शतक लगाए हैं।
हनुमा विहारी टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले भारत के 85वें बल्लेबाज हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर ने 51 शतक लगाए हैं।
हनुमा और इशांत के बीच 94 रन की साझेदारी हो चुकी है। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने 137 गेंदों को सामना किया। टीम इंडिया का स्कोर इस समय 396 रन है।
केमार रोच की गेंद पर एक रन लेकर हनुमा विहारी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। इशांत भी 49 रन पर पहुंच गए हैं। वे अपने पहले अर्धशतक से सिर्फ एक रन दूर हैं।
ड्रिक्स के बाद के दूसरे ओवर में हनुमा ने रोस्टन चेज की गेंद पर चौका जड़ा। वे 96 रन पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपना टेस्ट का उच्चतम स्कोर भी बनाया।
ड्रिक्स के बाद के दूसरे ओवर में हनुमा ने रोस्टन चेज की गेंद पर चौका जड़ा। वे 96 रन पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपना टेस्ट का उच्चतम स्कोर भी बनाया।
ड्रिक्स के बाद के दूसरे ओवर में हनुमा ने रोस्टन चेज की गेंद पर चौका जड़ा। वे 96 रन पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपना टेस्ट का उच्चतम स्कोर भी बनाया।
ड्रिक्स के बाद के दूसरे ओवर में हनुमा ने रोस्टन चेज की गेंद पर चौका जड़ा। वे 96 रन पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपना टेस्ट का उच्चतम स्कोर भी बनाया।
हनुमा के टेस्ट करियर की यह 10वीं पारी है। वे अब तक 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। इससे पहले उनका हाइएस्ट स्कोर 93 रन है, जो उन्होंने इसी सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में लगाया था।
इशांत और हनुमा के बीच अब तक 121 गेंद पर 78 रन की साझेदारी हो चुकी है। पिछले 10 ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 3.5 के औसत से 35 रन बनाए हैं।
इशांत इस समय 42 रन पर खेल रहे हैं। रोस्टन चेज के ओवर के बाद ड्रिंक्स हो गई। इशांत अपने पहले टेस्ट अर्धशतक से सिर्फ 8 रन दूर हैं। हनुमा 91 रन पर खेल रहे हैं। वे अपने पहले टेस्ट शतक से 9 रन दूर हैं।
रोस्टन चेज के इस ओवर में भातीय बल्लेबाजों ने 11 रन बनाए। इसमें इशांत ने 10 और हनुमा ने 1 रन बनाया। इशांत ने रोस्टन चेज की लगातार दो गेंदों के बाउंड्री के पार पहुंचाया।
इशांत शर्मा ने रोस्टन चेज की गेंद पर चौका जड़ा। भारत का स्कोर 369 रन हो गया है। इशांत भी 36 रन पर पहुंच चुके हैं। उनकी कोशिश होगी कि वे अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाएं।
हनुमा विहारी 90 रन पर खेल रहे हैं। हनुमा कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते। उनके दिमाग में कहीं न कहीं अपना पहला टेस्ट शतक पूरी करने की है।
दूसरे सेशन में इशांत शर्मा और हनुमा विहारी संभल कर खेल रहे हैं। इशांत शर्मा 32 रन बना चुके हैं। यह उनके टेस्ट करियर का उच्चतम स्कोर है।
विहारी 157 गेंदों में 84 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। विहारी की कोशिश यहां शतक जड़ने की होगी। दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है। इस सेशन में 28 ओवर फेंके गए जिसमें 72 रन बने और भारत ने दो विकेट गंवाया।
ईशांत शर्मा 13 गेंदों में 10 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। विहारी को ईशांत का भरपूर साथ मिल रहा है। भारतीय टीम 330 के स्कोर पर पहुंच गई है।
ऋषभ पंत के जल्दी आउट होने के बाद जडेजा और विहारी के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई। रविंद्र जडेजा को रहकीम कार्नवॉल ने 16 के स्कोर पर पवेलियन भेजने का काम किया।
रविंद्र जडेजा काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जडेजा 58 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 15 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। भारत 107 ओवर के बाद 306 के स्कोर पर पहुंच गई है।
रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी के बीच 83 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी कर ली है। विहारी 109 गेंदों में 56 रन बनाकर खेल रहे हैं।
100 ओवर का खेल खत्म होने के बाद भारत ने 6 विकेट खोकर 290 रन बना लिए हैं। जडेजा 12 तो वहीं विहारी 55 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
हनुमा विहारी ने 96 गेंदों में 9 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही भारत 300 के करीब भी पहुंच गई है।
पंत के जल्दी आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी टीम को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। विहारी अर्धशतक से 5 रन दूर हैं।
ऋषभ पंत 27 के स्कोर पर ही दिन के पहले ही गेंद पर बोल्डर होकर पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत का विकेट जेसन होल्डर ने झटकने का काम किया।
वेस्टइंडीज के लिये कप्तान जेसन होल्डर ने 39 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। भारत ने लंच तक लोकेश राहुल (13) और चेतेश्वर पुजारा (छह) के विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद टीम ने दूसरे सत्र में अग्रवाल का विकेट खोया।
अपना विकेट आसानी से देने की प्रवृति के बावजूद पंत ने 64 गेंद के दौरान संयमित बल्लेबाजी और वह दो चौके व एक छक्का लगाकर क्रीज पर डटे हैं। वहीं विहारी 80 गेंद में आठ चौके लगाकर नाबाद हैं।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थी। मुझे लगा कि पहले सत्र में गेंद थोड़ी ज्यादा मूव कर रही थी। केमार रोच और (जेसन) होल्डर ने अच्छी गेंदबाजी की। यह आसान नहीं था क्योंकि पिच में काफी नमी थी। ’’ अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम अच्छी स्थिति में हैं। ऐसी पिच पर सिर्फ पांच विकेट गंवाना हमारी टीम की ओर से अच्छा प्रयास था। ’’
स्टंप तक ऋषभ पंत 27 और हनुमा विहारी 42 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। इन दोनों ने छठे विकेट के लिये अभी तक 17.5 ओवरों में नाबाद 62 रन की साझेदारी कर ली है।
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद पांच विकेट पर 264 तक पहुंचने के बाद भारतीय टीम अच्छी स्थिति में है। अग्रवाल ने 55 रन की पारी खेलकर टेस्ट में तीसरा अर्धशतक जमाया।
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवॉल ने कहा कि अपने डेब्यू टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को अपना पहला शिकार बनाकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ। इस 26 वर्षीय गेंदबाज ने अपने तीसरे ही ओवर में ही पुजारा का अहम विकेट ले लिया। कॉर्नवॉल ने कहा, ‘पहले टेस्ट विकेट के रूप में उन्हें आउट करके अच्छा महसूस हुआ। यह वैसे कोई नई बात नहीं थी, लेकिन फिर भी मुझे अच्छा लगा।’