Ind A vs WI A: इंडिया ए और वेस्टइंडीज ए के बीच खेली जा रही तीन अनौपचारिक टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीम जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेंगी। इस से पहले खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज में इंडियन ए ने मेजबान को 4-1 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली।
इस मैच में वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भरतीय टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा पर निगाहें रहेंगी, साहा चोट के चलते पिछले एक साल से राष्ट्रिय टीम से बाहर हैं। चयनकर्ताओं ने उन्हें खुद को साबित करने के लिए विंडीज दौरे में शामिल किया है। ऐसे में साहा विंडीज की ए टीम के खिलाफ कुछ रन बना अपना आत्मविश्वास वापस लाने की कोशिश करेंगे। साहा के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी और शुभमान गिल पर भी निगाहें रहेंगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन –
इंडिया ए – श्रेयस अय्यर (कप्तान), पीके पांचाल, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, शिवम दूबे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), के गौतम, एस नदीम, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान।
वेस्टइंडीज ए – शमर ब्रूक्स (कप्तान), मोंटेसिन हॉज, सुनील अंबरीस, जर्मेन ब्लैकवुड, रोस्टन चेस, रेमन रिफर, जहमार हैमिल्टन (विकेटकीपर), रहकेम कॉर्नवाल, जोम्फ वारिकन, मिगुएल कमिंस, केमर होल्डर
इस महामुकाबले के लिए टॉस बस अब से थोड़ी ही देर में होने जा रहा है। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति और किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरती हैं।
पहला टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। ऐसे में उम्मीद है कि एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों टीमें खास रणनीति के साथ मैदान में उतरना चाहेंगी।
इस पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच का टॉस बस कुछ ही देर में होने जा रहा है। देखना होगा कि दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं। दोनों टीमें जीत के साथ इसका आगाज करना चाहेंगी।
वेस्टइंडीज की बात करें तो उसे अपनी टीम में सुनील से एक आतिशी पारी की दरकार होगी। जिसकी बदौलत विंडीज की टीम कोशिश करेगी कि वो वनडे में मिली हार का बदला ले सके।
इस मैच में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अपनी रफ्तार और मिश्रण गेंदबाजी का कहर बरपा सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर विंडीज के बल्लेबाज उनके खिलाफ क्या रणनीति बनाते हैं।
इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहापर भी नजरें होंगी। वो इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार हैं और इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए भी टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर साहा किस तरह से खेलते हैं।
वनडे सीरीज में शुभमन गिल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ऐसे में अब उनकी टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी पर नजर रहेगी कि आखिर वे किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
कृष्णप्पा गौथम ने आईपीएल में इस साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन पिछला आईपीएल उनके लिए बेहतरीन साबित हुआ था, गौथम बेहतरीन स्पिन गेंदबाज के साथ साथ अच्छे बल्लेबाज भी हैं।
पिछले कुछ सालों में नवदीप सैनी ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके इस प्रदर्शन के चलते उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिल गई है। इतना ही नहीं सैनी ने वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
हनुमा विहारी भारतीय टेस्ट टीम के परमानेंट मेम्बर हैं ऐसे मेन इंडिया ए के कप्तान श्रेयस अय्यर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मेद करेंगे।
शुभमान गिल टेस्ट सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। पांच मैच कि वनडे सीरीज में गिल ने 218 रन बनाए हैं। सभी को उम्मेद थी कि इस शानदार प्रदर्शन के बाद गिल को सीनियर टीम में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।