India vs West Indies (Ind vs WI) 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। बारिश के कारण टॉस में भी देरी हुई। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। खेल जब रद्द किया गया तब वेस्टइंडीज की टीम ने 13 ओवर में एक विकेट खोकर 54 रन बनाए थे। उसे इस स्कोर तक पहुंचने में बारिश ने 3 बार खलल डाला। बारिश नहीं रुकते देख और आउटफील्ड खराब होने के कारण अंपायरों ने भारतीय समयानुसार रात 12:42 बजे मैच रद्द करने का फैसला किया।

वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल और एविन लुईस ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने 10 ओवर में पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े थे। इसमें 34 रन लुईस और गेल ने 4 रन बनाए। गेल ने 4 रन बनाने के लिए 30 गेंदें खेलीं। 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर गेल को कुलदीप यादव ने बोल्ड कर दिया। गेल वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले क्रिकेटर बने। उनके अब 296 वनडे हो गए हैं। उन्होंने ब्रायन लारा के 295 वनडे खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा। गेल के आउट होने पर विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप क्रीज पर आए। हालांकि, वे सिर्फ 11 गेंद ही खेल पाए।

जब होप 6 और लुईस 40 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी बारिश ने फिर मैच में खलल डाला। उस समय भारत में रात के 11:12 बज रहे थे। रात में 11:46 बजे बारिश रुकी, लेकिन आउटफील्ड काफी खराब हो चुकी थी। इसके बाद मैदानी अंपायरों और मैच रेफरी ने रात में 12:42 (भारतीय समयानुसार) बजे मैच रद्द घोषित कर दिया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली ने केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। उनकी जगह विराट ने श्रेयस अय्यर को तरजीह दी। गेंदबाजों में कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद और रविंद्र जडेजा अंतिम एकादश में जगह बनाने में कामयाब रहे। विराट ने केदार जाधव को भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया। बता दें कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

Live Blog

Highlights

    23:29 (IST)08 Aug 2019
    बारिश ने फिर से डाला मैच में दखल, विंडीज- 54/1

    बारिश ने एक बार फिर से मैच में दखल डाल दिया है। विंडीज ने 54 रन बनाकर 1 विकेट खोया है।

    22:53 (IST)08 Aug 2019
    वींडीज की धीमी शुरुआत

    बारिश के बाद वींडीज की धीमी शुरुआत हुई है। गेल 03 बनाकर खेल रहे हैं।

    21:37 (IST)08 Aug 2019
    बारिश के कारण रुका मैच

    पारी का छठा ओवर मोहम्मद शमी करने आए। इस ओवर की 4 गेंदों से एक रन और बारिश ने एक बार फिर दस्तक दे दी है।

    21:13 (IST)08 Aug 2019
    संभलकर बल्लेबाजी कर रहे लुइस और गेल

    43-43 ओवर के मैच की शुरुआत बेहद धीमी हुई। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल और इविम लुइस संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

    20:45 (IST)08 Aug 2019
    भारत ने जीता टॉस

    भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।  वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल और इविन लुइस पारी का आगाज करेंगे।

    20:11 (IST)08 Aug 2019
    धवन को बनाने होंगे रन

    धवन की वापसी टी-20 सीरीज के साथ हुई, लेकिन वे वहां कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। इस मैच से वह अपनी फॉर्म वापस पाना चाहेंगे।

    19:50 (IST)08 Aug 2019
    ऋषभ पंत ने तीसरे टी-20 मैच में दिखाया था दम

    ऋषभ पंत और कृणाल पंड्या जैसे युवा खिलाड़ियों के रनों और विकेटों ने कोहली को प्रभावित किया है। पंत ने अंतिम मैच में नाबाद 65 रनों की पारी खेली थी। टी20 सीरीज में कृणाल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

    19:32 (IST)08 Aug 2019
    जल्द हो सकता है टॉस

    बारिश के बाद अब मैदान में धूप खिल गई है। मैदान के स्टाफ पानी को बाहर करने का काम तेजी के साथ कर रहे हैं। ऐसे में टॉस जल्द से जल्द हो सकता है।

    19:15 (IST)08 Aug 2019
    फिर बारिश शुरू

    बारिश एक बार फिर शुरू हो गई है। टॉस के लिए अभी दोनों ही कप्तानों को और इंतजार करना होगा।

    18:58 (IST)08 Aug 2019
    जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा भारत

    तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ा होगा।

    18:35 (IST)08 Aug 2019
    टॉस में देरी

    इस समय गयाना में बारिश हो रही है इसलिए टॉस में देरी कर दी गई है। बारिश के कारण टॉस समय पर नहीं हो सकेगा।

    18:22 (IST)08 Aug 2019
    फॉर्म में रोहित

    इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड पांच शतक जड़ने वाले रोहित 50 ओवर के फॉर्मेट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने के इरादे से उतरेंगे। दूसरे टी-20 में भी रोहित ने 67 रनों की शानदार पारी खेली थी।

    18:10 (IST)08 Aug 2019
    नवदीप सैनी का होगा डेब्यू मैच

    मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे जबकि नवदीप सैनी वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट में डेब्यू करेंगे। टी-20 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

    18:00 (IST)08 Aug 2019
    अय्यर को मिल सकता है मौाका

    टी-20 सीरीज के दौरान मनीष पांडे का फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा था। ऐसे में कप्तान विराट कोहली वनडे सीरीज में अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।

    17:44 (IST)08 Aug 2019
    कोहली के पास बड़ा मौका

    कोहली अगर आज 19 रन बना लेते हैं तो वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पाकिस्तान के बल्लेबाज जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल कर लेंगे।

    17:20 (IST)08 Aug 2019
    भुवी को मिल सकता है आराम

    एक हफ्ते के अंदर दो देशों में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है। भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन वर्ल्ड कप के दौरान शानदार रहा था।