India vs West Indies (Ind vs WI) 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। बारिश के कारण टॉस में भी देरी हुई। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। खेल जब रद्द किया गया तब वेस्टइंडीज की टीम ने 13 ओवर में एक विकेट खोकर 54 रन बनाए थे। उसे इस स्कोर तक पहुंचने में बारिश ने 3 बार खलल डाला। बारिश नहीं रुकते देख और आउटफील्ड खराब होने के कारण अंपायरों ने भारतीय समयानुसार रात 12:42 बजे मैच रद्द करने का फैसला किया।
वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल और एविन लुईस ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने 10 ओवर में पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े थे। इसमें 34 रन लुईस और गेल ने 4 रन बनाए। गेल ने 4 रन बनाने के लिए 30 गेंदें खेलीं। 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर गेल को कुलदीप यादव ने बोल्ड कर दिया। गेल वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले क्रिकेटर बने। उनके अब 296 वनडे हो गए हैं। उन्होंने ब्रायन लारा के 295 वनडे खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा। गेल के आउट होने पर विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप क्रीज पर आए। हालांकि, वे सिर्फ 11 गेंद ही खेल पाए।
जब होप 6 और लुईस 40 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी बारिश ने फिर मैच में खलल डाला। उस समय भारत में रात के 11:12 बज रहे थे। रात में 11:46 बजे बारिश रुकी, लेकिन आउटफील्ड काफी खराब हो चुकी थी। इसके बाद मैदानी अंपायरों और मैच रेफरी ने रात में 12:42 (भारतीय समयानुसार) बजे मैच रद्द घोषित कर दिया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली ने केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। उनकी जगह विराट ने श्रेयस अय्यर को तरजीह दी। गेंदबाजों में कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद और रविंद्र जडेजा अंतिम एकादश में जगह बनाने में कामयाब रहे। विराट ने केदार जाधव को भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया। बता दें कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।
बारिश ने एक बार फिर से मैच में दखल डाल दिया है। विंडीज ने 54 रन बनाकर 1 विकेट खोया है।
बारिश के बाद वींडीज की धीमी शुरुआत हुई है। गेल 03 बनाकर खेल रहे हैं।
पारी का छठा ओवर मोहम्मद शमी करने आए। इस ओवर की 4 गेंदों से एक रन और बारिश ने एक बार फिर दस्तक दे दी है।
43-43 ओवर के मैच की शुरुआत बेहद धीमी हुई। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल और इविम लुइस संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल और इविन लुइस पारी का आगाज करेंगे।
धवन की वापसी टी-20 सीरीज के साथ हुई, लेकिन वे वहां कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। इस मैच से वह अपनी फॉर्म वापस पाना चाहेंगे।
ऋषभ पंत और कृणाल पंड्या जैसे युवा खिलाड़ियों के रनों और विकेटों ने कोहली को प्रभावित किया है। पंत ने अंतिम मैच में नाबाद 65 रनों की पारी खेली थी। टी20 सीरीज में कृणाल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
बारिश के बाद अब मैदान में धूप खिल गई है। मैदान के स्टाफ पानी को बाहर करने का काम तेजी के साथ कर रहे हैं। ऐसे में टॉस जल्द से जल्द हो सकता है।
बारिश एक बार फिर शुरू हो गई है। टॉस के लिए अभी दोनों ही कप्तानों को और इंतजार करना होगा।
तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ा होगा।
इस समय गयाना में बारिश हो रही है इसलिए टॉस में देरी कर दी गई है। बारिश के कारण टॉस समय पर नहीं हो सकेगा।
इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड पांच शतक जड़ने वाले रोहित 50 ओवर के फॉर्मेट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने के इरादे से उतरेंगे। दूसरे टी-20 में भी रोहित ने 67 रनों की शानदार पारी खेली थी।
मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे जबकि नवदीप सैनी वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट में डेब्यू करेंगे। टी-20 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
टी-20 सीरीज के दौरान मनीष पांडे का फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा था। ऐसे में कप्तान विराट कोहली वनडे सीरीज में अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।
कोहली अगर आज 19 रन बना लेते हैं तो वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पाकिस्तान के बल्लेबाज जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल कर लेंगे।
एक हफ्ते के अंदर दो देशों में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है। भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन वर्ल्ड कप के दौरान शानदार रहा था।