India vs Sri Lanka (Ind vs SL) 3rd T20 Highlights, भारत बनाम श्रीलंका टी20 : शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन मैदान पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। टी-20 में विकेट लेने के मामलों में उन्होंने आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया। श्रीलंका के खिलाफ बुमराह ने सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणातिलका को आउट कर यह कारनामा किया। पहले ही ओवर में विकेट चटकाकर जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। बुमराह के नाम अब 45 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 53
हो चुके हैं।

तीसरे और आखिरी मैच में बुमराह ने दो ओवर में 5 रन देकर एक विकेट लिया। बुमराह से पहले भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 37 मैचों में 52 और टीम से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 46 मैचों में 52 विकेट ले चुके हैं। भारतीय टीम ने पुणे में सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 में 78 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज भी 2-0 से जीत ली। पहला मैच बारिश में धुलने के बाद अगले दोनों मुकाबले भारत ने अपने नाम किया।

राहुल (54 रन) और धवन (52 रन) ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने के बावजूद विराट कोहली (17 गेंदों पर 26), मनीष पांडे (18 गेंदों पर नाबाद 31) और शार्दुल ठाकुर (आठ गेंदों पर नाबाद 22) के उपयोगी योगदान से भारत 6 विकेट पर 201 रन बनाने में सफल रहा।

इसके जवाब में श्रीलंका ने पॉवरप्ले में ही शीर्ष क्रम के चार विकेट गंवा दिए। धनंजय डि सिल्वा (36 गेंदों पर 57) और एंजेलो मैथ्यूज (20 गेंदों पर 31 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर बीच में श्रीलंका की उम्मीद जगाई लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद उसकी टीम 15.5 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई।