India vs Sri Lanka, Ind vs SL 3rd T20 2020 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List, Live Score Updates: श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच शुक्रवार को पुणे में शाम 7 बजे से खेला जा रहा है। श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।

पांडे ने मौजूदा सीरीज सहित पिछली तीन सीरीज में महज एक मैच खेला है। वहीं नवंबर में बांग्लादेश सीरीज में वापसी करने वाले सैमसन को भी मौका मिला है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए भारत टीम संयोजन में प्रयोग करता आ रहा है।

India vs Sri Lanka 3rd T20  – यहां जानिए मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

 प्लेइंग इलेवन-

भारत: लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली (c), मनीष पांडे, संजू सैमसन (w), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका: दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (डब्ल्यू), ओशादा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका, लखन संदकन, वानिन्दु हसनंगा, लसिथ मलिंगा (सी), लाहिरु कुमारा।

Live Blog

Highlights

    18:17 (IST)10 Jan 2020
    मैथ्यूज को मिलेगा मौका

    उडाना के चोटिल होने के बाद अब इस फाइनल मैच के लिए उडाना को टिम में जगह दी जा सकती है। मैथ्यूज लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनके लिए यह बड़ा मुकाबला होने वाला है। 

    18:05 (IST)10 Jan 2020
    दूबे पर बड़ा दारोमदार

    इस मुकाबले में टीम के युवा ऑलराउंडर शिवम दूबे से आतिशी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की उम्मीद होगी। इस खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। देखना होगा कि आखिर वह आज किस तरह का खेल दिखाते हैं। 

    17:43 (IST)10 Jan 2020
    मनीष को मिल सकता है मौका

    इस मुकाबले में कप्तान कोहली मनीष पांडे को मौका दे सकते हैं। मनीष कमाल की लय में भी हैं और उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। 

    17:30 (IST)10 Jan 2020
    होंगे बड़े बदलाव

    इस तीसरे टी20 मैच के लिए दोनों ही टीमों में बड़े स्तर का बदलाव देखने को मिल सकता है। टीम इंडिया में जहां नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है तो श्रीलंका कुछ बड़े खिलाड़ियों को मैका दे सकती है।

    17:04 (IST)10 Jan 2020
    उडाना हुए चोटिल

    उडाना पिछले मैच में चोट के चलते बाहर थे। इस मुकाबले में भी उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। देखना होगा कि आखिर उनकी जगह किसे टीम में मौका मिलता है। 

    16:50 (IST)10 Jan 2020
    सैमसन को मिलेगा मौका!

    इस टी20 सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। पंत को इस मुकाबले में आराम दिया जा सकता है। 

    16:27 (IST)10 Jan 2020
    चहल को मिल सकता है मौका

    इस मुकाबले में टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और कुलदीप की जगह चहल को मौका मिल सकता है। चहल टी20 में कमाल की गेंदबाजी करते हैं।

    15:52 (IST)10 Jan 2020
    4 साल बाद दोनों आमने-सामने

    पुणे में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2016 में श्रीलंका ने भारत को यहां 5 विकेट से हराया था। वहीं, टीम इंडिया ने 2012 में इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।

    15:31 (IST)10 Jan 2020
    यह है रिकॉर्ड

    विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 168 मैचों में 10999 रन बना चुके हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में नाबाद 30 रन बनाए थे। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में 11 हजार रन पूरे करने के लिए 1 रन बनाना है। वे ऐसा करने वाले दुनिया के छठे कप्तान होंगे। विराट इस मुकाम तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले कप्तान बनेंगे।

    12:39 (IST)10 Jan 2020
    11000 रन पूरे करने पर नजर

    तीसरे टी20 मैच में भी भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। इस मैच में 1 रन बनाते ही वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे तेजी से 11000 रन पूरे करने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे।

    12:30 (IST)10 Jan 2020
    लगातार छठी जीत की ओर

    टीम इंडिया के पास इस मैच को जीतकर श्रीलंका के खिलाड़ी छठवीं सीरीज अपने नाम करने का मौका है। दोनों टीमों के बीच अब तक 6 टी20 सीरीज खेली गईं हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 5 में जीत हासिल की।

    11:13 (IST)10 Jan 2020
    बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती

    पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। इस मैदान पर खेले गए 2 मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीती है।

    10:36 (IST)10 Jan 2020
    आधी टीम को भेजा था पवेलियन

    पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी पर सबकी नजरें रहेंगी। दोनों भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर की जगह खेल रहे हैं। पिछले मैच में शार्दुल ने तीन और नवदीप ने दो विकेट लिए थे।

    09:32 (IST)10 Jan 2020
    गेंदबाजी अभ्यास
    09:04 (IST)10 Jan 2020
    4 महीने बाद वापसी

    युजवेंद्र चहल ने 52 विकेट लेने के लिए 36 टी20 और अश्विन ने 46 टी20 मैच खेले हैं। बता दें कि बुमराह ने पिछले मैच में 4 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने एक विकेट लिया था।

    08:32 (IST)10 Jan 2020
    चहल और अश्विन को पीछे छोड़ने का मौका

    इस मुकाबले के दौरान जसप्रीत बुमराह टी-20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं। उन्होंने 44 मैच में अब तक 52 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 52 विकेट लेने के मामले में वे अभी युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।