भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इसमें भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की है। साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया था। इस मुकाबले में विराट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
इसके जवाब में जब भारतीय टीम उतरी तो रोहित शर्मा और शिखर धवन ने कमाल की शुरुआत की लेकिन रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इसके बाद धवन और विराट के बीच एक साझेदारी हुई और धवन 40 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन कोहली एक छोर पर टिके रहे और उन्होंने टीम को जीत दिलाई। कोहली अब टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाजी बन गए हैं।
India vs South Africa 2nd T20 Live Cricket Score – यहां जानिए मुकाबले का लाइव स्कोर
India vs South Africa 2nd T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं, Star Sports 3 और Star Sports 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
150 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया ने 3 विकेट खोकर कोहली के दमदार अर्धशतक के दम पर इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया है। भारत अब इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं।
पंत के आउट होने के बाद अय्यर मैदान में आए थे लेकिन उन्होंने चौके के साथ अपना खाता खोला है। कोहली 44 रन बनाकर अभी खेल रहे हैं।
13 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। कोहली और पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं। धवन 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
11वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन ने कमाल का छक्का जड़ दिया है। खतरनाक अंदाज में खेल रहे हैं गब्बर।
शिखर धवन और विराट कोहली के बीच अब कमाल की साझेदारी हो रही है। कोहली और शिखर दोनों कमाल की लय में दिख रहे हैं।
छठें ओवर में साउथ अफ्रीके ने अपना रिव्यू गंवा दिया है। विराट कोहली 11 रन बनाकर अभी खेल रहे हैं। धवन अच्छी लय में दिख रहे हैं।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अब मैदान पर कप्तान कोहली आ गए हैं। धवन और कोहली को एक बड़ी साझेदारी करनी होगी।
150 के जवाब में उतरी भारतीय टीम 10 के औसत से रन बना रही है। धवन और रोहित दोनों कमाल की लय में दिख रहे हैं।
दूसरा ओवर लेकर नॉटिए आए थे और इस ओवर में रोहित शर्मा ने दो कमाल का छ्क्का जड़ा है। भारत का स्कोर अब 21 रन पर पहुंच गया है।
पहला ओवर लेकर रबाडा आए थे और इस ओवर की 5वीं गेंद पर शिखर धवन ने कमाल का चौका जड़ा है। भारत की अच्छी शुरुआत।
साउथ अफ्रीका के 150 रनों के जवाब में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी मैदान में आ गई है। आज दोनों से आतिशी पारी की दरकार होगी।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने डिकॉक के अर्धशतक के चलते भारत को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया है। अब भारतीय बल्लेबाजी पर नजर होगी।
129 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को 5वां झटका लगा है और हार्दिक ने मिलर को बोल्ड कर दिया है। कमाल की गेंदबाजी पंड्या द्वारा।
इस मुकाबले से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले बवूमा 49 रन बनाकर आउट हो गए हैं। साउथ अफ्रीका को चौथा झटका लगा है।
14 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर अब 100 के पार पहुंच गया है। बवूमा अपने अर्धशतक के काफी करीब आ गए हैं।
अपना चौथा ओवर डालने आए रविंद्र जड़ेजा ने पहली गेंद पर वेन डार को कॉटेन बॉल्ड कर पवेलियन भेज दिया। साउथ अफ्रिका को यह तीसरा झटका लगा है।
88 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को दूसरा बड़ा झटका डिकॉक के रूप में लगा है और कोहली ने कमाल का कैच लिया है।
इस मैच में डेब्यू कर रहे बवूमा आतिशी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। 15 गेंद पर वो 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। 10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर अब 78 पर पहुंच गया है।
8 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका की टीम ने एक विकेट खोकर 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। डिकॉक कमाल की लय में दिख रहे हैं।
6 ओवर का खेल हो चुका है और पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम एक विकेट गंवाकर 39 रन बना ली है। डिकॉक कमाल लय में दिख रहे हैं।
5वां ओवर इस मुकाबले का वाशिंगटन सुंदर लेकर आए थे और इस ओवर में केवल 1 रन ही दिए। 5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 32-1 है।
चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर भारत को दीपक चाहर ने पहली सफलता दिलाई है और रीजा 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 31 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा है।
तीसरा ओवर लेकर आए हैं नवदीप सैनी और इस ओवर की शुरउआती तीन गेंदों पर डिकॉक ने तीन चौके जड़ दिए हैं। तीन ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 19 रन है।
दूसरा ओवर लेकर दीपक चाहर आए थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर रीजा ने चौका जड़ा तो अगली गेंद पर वो आउट होने से बच गए। दोनों टीमें दमदारी से खेल रही हैं।
इस मैच का पहला ओवर लेकर सुंदर आए थे और डिकॉक ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया है। डिकॉक ने चौके के साथ अपना खाता खोला है।
इस मैच के लिए अब विराट कोहली के साथ भारतीय टीम मैदान में आ गई है जबकि साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज भी मैदान में आ गए हैं। अभी राष्ट्रगान बजाया जा रहा है।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने जा रही साउथ अफ्रीका को ठोस शुरुआत करनी होगी वहीं, भारत की नजर शुरुआती विकेट चटकाने की ओर होगी। दोनों टीमें दमदार शुरुआत करना चाहेंगी।
क्विंटन डी कॉक (w / c), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वाइन प्रीटोरियस, बेज़ो फोर्टुइन, कागिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, तबरेज शम्सी
अब इस मुकाबले के लिए विराट कोहली और डिकॉक दोनों तैयार हो गए हैं। थोड़ी देर में टॉस होने जा रहा है। टॉस काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा इस मुकाबले में।
अब इस मुकाबले के लिए विराट कोहली और डिकॉक दोनों तैयार हो गए हैं। थोड़ी देर में टॉस होने जा रहा है। टॉस काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा इस मुकाबले में।
टी-20 क्रिकेट में रनों के लिहाज से देखें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा में हिटमैन शर्मा आगे हैं। इस सीरीज में ये दोनों ही बल्लेबाज कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
ये टी-20 सीरीज भारत-साउथ अफ्रीका दोनों के लिए आगामी टी-20 विश्वकप 2020 के लिए काफी अहम है। कप्तान ने पहले ही कहा है कि हम इन मुकाबलों को विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से देख रहे हैं।
टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा छक्के हैं उन्होंने कुल 107 छक्के लगाए हैं। मोहाली के मैदान पर रोहित का प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है। ऐसे में आज भी उनके बल्ले से दमदार पारी देखने को मिलेगा।