India vs South Africa 3rd Test Match: पिछले माह 15 सिंतबर को टी-20 सीरीज के लिए भारत आई साउथ अफ्रीका की टीम एक-एक से ड्रॉ रही थी। इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच हुए, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की। भारतीय क्रिकेटर्स ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच 203 रन से जीता था। दूसरे टेस्ट में उसने एक पारी और 137 रन से जीत हासिल की थी। कल (19 अक्टूबर) को रांची स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। 23 अक्टूबर तक चलने वाले इस मैच के लिए कोहली पूरी तरह से तैयार हैं। टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी। इस मैच में ना सिर्फ टीम इंडिया के निशाने पर कई रिकॉर्ड होंगे, बल्कि कप्तान विराट कोहली के पास भी इतिहास रचने का मौका होगा।

तोड़ चुके हैं इन प्लेयर्स का रिकॉर्ड्स

कोहली ने पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में डबल शतक बनाया था। इस मैच में उन्होंने 254 रन पर नाबाद रहे थे। इस सीरीज में कोहली ने सबसे अधिक रन बटोरने वाले डॉन ब्रैडमैन, स्टीव स्मिथ, दिलीप वेंगसरकर, रॉस टेलर जैसे महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया था। टेस्ट में सातवां दोहरा शतक लगातक कोहली सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे। ऐसे में माना जा रहा है कि रांची में भी वह अगर ऐसी फॉर्म बरकरार रखते हैं तो वह पूर्व कैप्टन धोनी के गढ़ में बंगाल के दादा गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

57 रन बनाकर ग्रेग चैपल को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली
दरअसल, कोहली ने अब तक अपने करिअर में 81 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7054 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर वह शनिवार के मैच में 57 रन की पारी खेलते हैं तब वह सबसे अधिक रन बनाने वाले टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करिअर में 7110 रन बन बनाए हैं।

कोहली ने कल बटोरे 119 रन तो तोड़ डालेंगे स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड
रांची के मैच में अगर विराट शतक मारते हैं या उससे कम 119 रन ही बनाते हैं तो वह न्यूजीलैंड के खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। फ्लेमिंग ने अपने टेस्ट करिअर में 7172 रन बनाए हैं।

दादा को पछाड़ने के लिए बटोरने होंगे इतने रन
बात अगर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करिअर में 113 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 7212 रन बटोरे थे। दादा को पछाड़ने के लिए कोहली को कल के मैच में 159 रन बनाने होंगे।

तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का रिकॉर्ड
इस मैच में अगर कोहली 161 रनों की पारी खेलते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। क्रिस गेल ने टेस्ट में 7214 रन बनाए हैं।