भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) मैदान पर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। विशाखापट्टनम में खेले गए पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली थी। इसके बाद पुणे में भी टीम को जीत मिली थी। ऐसे में भारत की नज़रें इस मैच को जीतकर सीरीज में कब्ज़ा ज़माने पर होगी।
दक्षिण अफ्रीका शुरुआती दो मैच हारकर पहले ही 0-2 से पीछे है।विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 431 रनों का विशाल स्कोर तो बनाया था लेकिन वह भारत के स्कोर से कम था। मेहमान टीम अपने द्वारा बनाए गए स्कोर का भी फायदा नहीं उठा पाई थी।
प्लेइंग इलेवन
भारतः मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (सी), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।
साउथ अफ्रीकाः डीन एल्गर, क्विंटन डी कॉक, जुबैर हमजा, फाफ डु प्लेसिस (सी), टेम्बा बावुमा, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), जॉर्ज लिंडे, डेन पिड्ट, कैगीस रबाडा, एनरिक नार्जे, लुंगी नगिडी।
India vs South Africa 3rd Test Live Streaming: यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर

Highlights
मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (सी), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।
इस मुकाबले में कुलदीप की जगह नदीम को मौका मिल सकते है जो कुलदीप के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल हुए हैं। नदीम अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। उनके लिए एक बड़ा दिन है।
इस मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका अपनी बल्लेबाजी में बदलाव कर सकती है। उसकी टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा बड़ा स्कोर हासिल नहीं कर सका है। ऐसे में देखना होगा कि साउथ अफ्रीका किस रणनीति के साथ उतरती है।
पिछले मुकाबले में अपनी विकेटकीपिंग से सभी को प्रभावित करने वाले साहा पर इस मुकाबले में भी सभी की नजर होगी। देखना होगा कि आखिर वो आज किस लय में दिखते हैं।
शुरुआती टेस्ट में मिली हार के बाद सीरीज गंवा चुकी साउथ अफ्रीका इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी। ऐसे में उसकी टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला ये मुकाबला रांची में खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धोनी भी ये मुकाबला देखने पहुंच सकते हैं।
चोट के चलते कुलदीप यादव इस टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं ऐसे में उनकी जगह युवा खिलाड़ी नदीम को मौका दिया गया है। इस युवा खिलाड़ी को टीम में भी शामिल किया जा सकता है।
इस आखिरी टेस्ट मैच में कप्तान कोहली अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं। उमेश यादव की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है।