भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली के आउट होने पर हार के बादल मडराने लगे हैं। क्रिकेट प्रशंसकों के साथ खुद पूर्व क्रिकेटरों ने भी कोहली के आउट होने के बाद निराशा व्यक्त की है। क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा है कि कोहली आउट और सब खत्म। भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे मोहम्मद कैफ ने लिखा है, ‘दुर्भाग्य से सब खत्म हो गया। कोहली आउट, भारत आउट।’ सचिन तेंदुलकर लिखते हैं, ‘विराट कोहली ने महत्वपूर्ण पारी खेली। अगर हम अच्छी गेंदबाजी करते तो हमारे पास एक मौका होता कुछ स्पेशल करने का।’

दरअसल भारत ने दक्षिण अफ्रीका के मुश्किल लक्ष्य (287) का पीछा करते हुए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 35 रन पर तीन विकेट गवां दिए। इसमें कप्तान विराट कोहली का भी विकेट शामिल है। दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 11 जबकि पार्थिव पटेल पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए अब भी 252 रन चाहिए। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया के दूसरे टेस्ट में मुश्किल हालात होने पर ट्विटर पर अन्य यूजर्स ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

ट्विटर यूजर राहुल लिखते हैं कि उन्हें लगता है कि रोहित शर्मा के होते हुए अभी उम्मीदें बनी हुई हैं। वह बुधवार को महत्वपूर्ण पारी खेलेंगे। एक ट्वीट में लिखा होगा डेल स्टेन की जरूरत ही कब हो होगी जब आप ऐसा खेल रहे हैं। सर जडेजा लिखते हैं, ‘केएल राहुल, मुरली विजय और विराट कोहली आउट हो गए। यहां से जीतना मुश्किल होगा।’ नंदनी लिखती हैं, ‘कोहली आउट, खेल खत्म।’

 देखें ट्वीट्स-