दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और खिलाड़ी एबी डिवेलियर्स के वनडे टीम से बाहर होने के बाद मेजबान टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। इन दोनों खिलाड़ियों के बाद क्विंटन डी कॉक को चोट के कारण वनडे सीरीज और टी20 सीरीज से बाहर रखा गया है। भारत के खिलाफ चल रही छह दिवसीय वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कॉक को कलाई में चोट लग गई थी, जिसे ठीक होने में दो से चार हफ्ते लगेंगे। फिलहाल कॉक की जगह कौन खेलेगा उस खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है लेकिन हो सकता है कि कैपटाउन में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे में हैनरिच क्लासेन को डेब्यू करने का मौका मिलेगा।
सोमवार को दक्षिण अफ्रीका टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने इसकी जानकारी दी। मूसाजी ने कहा “रविवार को मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय कॉक की लेफ्ट कलाई में चोट आ गई जो कि काफी गंभीर है। कॉक के हाथ में काफी सूजन है। इस चोट को भरने में दो-चार हफ्ते लग जाएंगे, जिसके कारण कॉक को इस सीरीज के अन्य मैचों और टी20 सीरीज से बाहर किया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की मेडिकल टीम कॉक के इलाज में लगी हुई है ताकि वे अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हो सकें।”
फिलहाल भारत के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी एक भी मैच में कॉक शामिल नहीं होंगे। अब उन्हें डरबन में 1 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट के लिए फिट होना है। बता दें कि रविवार को हुए दूसरे वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम के लिए गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था। भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका भले ही टेस्ट सीरीज जीत गया हो लेकिन वनडे सीरीज में मेजबान टीम को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसे में एक के बाद एक टीम के अहम खिलाड़ियों का चोटिल होकर टीम से बाहर होना दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।