IND vs SA T20i 2022 Highlights: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हरा दिया और 1-0 से बढ़त बना ली। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बनाए । जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में ही भुवनेश्वर कुमार ने टेंबा बावुमा को पवेलियन भेज दिया। छठे ओवर में ड्वेन प्रीटोरियस को हर्षल पटेन पवेलियन भेजा। 9वें ओवर में क्विंटन डीकॉक को अक्षर पटेल ने आउट किया। रस्सी वान डेस डुसेन 75 और डेविड मिलर 64 रन बनाकर नाबाद रहे।
टीम इंडिया को ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में 51 रन बने। पहला झटका सातवें ओवर में लगा। ऋतुराज गायकवाड़ को वेन पार्नेल ने आउट किया। इशान किशन 76 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर 13 वें ओवर में आउट हुए। 17वें ओवर में श्रेयस अय्यर आउट हुए। आखिरी ओवर में ऋषभ पंत 29 रन बनाकर आउट हुए। । हार्दिक पांड्या 31 और दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन : इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), रस्सी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया।
South Africa in India, 5 T20I Series, 2022
India
211/4 (20.0)
South Africa
212/3 (19.1)
Match Ended ( Day – 1st T20I )
South Africa beat India by 7 wickets
IND vs SA T20i 2022: साउथ अफ्रीका से पहले मैच में हारकर टीम इंडिया इतिहास रचने से चूक गई। इसके साथ ही टीम का टी-20 में विजयी अभियान थम गया।
साउथ अफ्रीका जीत के लिए आखिरी ओवर में चार रनों की जरूरत थी। युजवेंद्र चहल की पहली गेंद पर रस्सी वान डेर डुसेन ने चौका जड़कर जीत दिलाई। रस्सी वान डेस डुसेन 75 और डेविड मिलर 64 रन बनाकर नाबाद रहे। अफ्रीका ने सात विकेट से मैच जीतकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बनाई।
हर्षल पटेल के ओवर में रस्सी वान डेर डुसेन ने 22 रन जड़ दिए। साउथ अफ्रीका का स्कोर 17 ओवर में 178 रन 3 विकेट के नुकसान पर। जीत के लिए 18 गेंदों पर 34 रनों की जरूरत।
साउथ अफ्रीका की टीम ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। टीम को 24 गेंदों पर 56 रनों की जरूरत है। रस्सी वान डेर डुसेन 30 और डेविड मिलर 56 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका की टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। टीम को 36 गेंदों पर 78 रनों की जरूरत है। रस्सी वान डेर डुसेन 28 और डेविड मिलर 37 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका की टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं। टीम को 48 गेंदों पर 106 रनों की जरूरत है। रस्सी वान डेर डुसेन 20 और डेविड मिलर 19 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका। क्विंटन डीकॉक को अक्षर पटेल ने आउट किया। टीम का स्कोर 8.4 औवर में 3 विकेट पर 81 रन। जीत के लिए 68 गेंदों पर 131 रनों की जरूरत।
साउथ अफ्रीका ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 73 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 72 गेंदों पर 139 रनों की जरूरत। रस्सी वान डेर डुसेन 7 और क्विंटन डीकॉक 21 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका। ड्वेन प्रीटोरियस को हर्षल पटेन पवेलियन भेजा। उन्होंने 13 गेंदों पर 29 रन बनाए। टीम का स्कोर 5.2 ओवर में 2 विकेट पर 61 रन।
साउथ अफ्रीका ने 5 ओवर में 1 विकेट पर 60 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 90 गेंदों पर 152 रनों की जरूरत। ड्वेन प्रीटोरियस 29 और क्विंटन डीकॉक 15 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका। टेंबा बावुमा को भुवनेश्वर कुमार ने 10 रन पर पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 2.2 ओवर में 1 विकेट पर 22 रन। क्विंटन डीकॉक 6 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू। टीम का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 7 रन। क्विंटन डीकॉक 2 और टेंबा बावुमा 1 रन बनाकर क्रीज पर। भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की।
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बनाए । साउथ अफ्रीका को 212 रनों का टारगेट दिया। आखिरी ओवर में एनरिच नॉर्खिया ने ऋषभ पंत को आउट किया। उन्होंने 29 रन बनाए। ओवर में 9 रन बने। हार्दिक पांड्या 31 और दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
टीम इंडिया का स्कोर 18 ओवर में 3 विकेट पर 187 रन। ऋषभ पंत 26 और हार्दिक पांड्या 13 रन बनाकर क्रीज पर। वेन पार्नेल के ओवर में 13 रन बने।
श्रेयस अय्यर को 36 रन पर आउट करके ड्वेन प्रीटोरियस ने टीम इंडिया को तीसरा झटका दिया। टीम इंडिया का स्कोर 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन।
टीम इंडिया ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 4 और श्रेयस अय्यर 35 रन बनाकर क्रीज पर।
केशव महाराज के ओवर में इशान किशन ने चार गेंदों पर दो छक्का और दो चौकों की मदद से 20 रन जड़े। अगली गेंद अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू दिया। रिव्यू लेकर बचे,लेकिन अगली गेंद पर लपके गए। उन्होंने 76 रन बनाए। टीम इंडिया का स्कोर 13 ओवर में 2 विकेट पर 137 रन।
इशान किशन ने अर्धशतक जड़ दिया। वह 53 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर 26 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 11 ओवर में 1 विकेट पर 112 रन। केशव महाराज के ओवर में 10 रन बने। ओवर में अय्यर और किशन दोनों को जीवनदान मिला।
टीम इंडिया ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर 23 और इशान किशन 45 रन बनाकर क्रीज पर। तबरेज शम्सी के ओवर में 15 रन बने।
टीम इंडिया ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर 10 और इशान किशन 44 रन बनाकर क्रीज पर।। ड्वेन प्रीटोरियस के ओवर में 12 रन बने।
टीम इंडिया को पहला झटका लगा। ऋतुराज गायकवाड़ को वेन पार्नेल ने आउट किया। उन्होंने 23 रन बनाए। टीम का स्कोर 7 ओवर में 1 विकेट पर 63 रन। इशान किशन 31 और श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर क्रीज पर।
ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया ने पावरप्ले में 50 रन का स्कोर पार कर लिया है। गायकवाड़ 17 और किशन 26 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया ने 4 ओवर में बगैर किसी विकेट के 35 रन बना लिए है। इशान किशन 18 और ऋतुराज गायकवाड़ 10 रन बनाकर क्रीज पर है। कगिसो रबाडा के ओवर में 11 रन बने।
भारत के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करने इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ आए। पहले ओवर में किशन ने दो चौके जड़े। ओवर में 13 रन बने। केशव महाराज ने साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की।
टॉस के दौरान साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने बताया कि स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। दाएं हाथ का बल्लेबाज आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा था।
इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), रस्सी वान डेर डूसन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया।
पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी। दिनेश कार्तिक तीन साल बाद इंटरनेशन क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
IND vs SA T20i 2022: भारतीय टीम को अपने प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खलेगी, लेकिन घर में उनका रिकॉर्ड प्रभावशाली है। टीम 2018 के बाद से घर पर एक टी20ई सीरीज नहीं हारी है। घर में टी20ई मैच हारे 14 महीने हो चुके हैं। टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 3-0 से शानदार जीत दर्ज की। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट नहीं खेला है और वे एक अनुभवहीन भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद पहली बार टी-20 सीरीज खेलेगी। हालांकि, टीम के कुछ खिलाड़ी आईपीएल में खेले हैं।
भारत : केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक। दक्षिण अफ्रीका: तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डेर डूसन, मार्को यानसेन।