India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के हाई वोल्टेज मुकाबले में आमने-सामने होंगी। यह दोनों टीमें पहली बार न्यूयॉर्क के मैदान पर एक-दूसरे को सामने करेंगी। अमेरिका से हारने के बाद पाकिस्तान के लिए इस मैच में जीत बहुत अहम है। वहीं भारतीय टीम लगातार दूसरी जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी।
IND vs PAK T20 World Cup Match Live Cricket Score: Watch Here
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 12 टी20 मैच खेले गए हैं। इन 12 मैचों में से भारत ने नौ में जीत हासिल की है वहीं पाकिस्तान तीन बार मुकाबला जीता है। टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो यहां भारत और पाकिस्तान का सात बार सामना हुआ है। इन सात मैचों में से भारत ने पांच में जीत हासिल की है वहीं एक मैच ड्रॉ रहा। पाकिस्तान को इकलौती जीत साल 2021 में मिली थी जब उन्होंने भारत को 10 विकेट से मात दी थी।
IND vs PAK T20 World Cup Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here
कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका
पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव का फॉर्म शानदार है। खासतौर पर बाबर आजम के खिलाफ। इसी कारण कुलदीप यादव को टीम में जगह दी जा सकती है। कुलदीप के टीम में आने पर अक्षर पटेल या रविंद्र जडेजा में किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा टीम में किसी और बदलाव की संभावना कम है।
IND vs PAK T20 World Cup Pitch Report, Weather Forecast In Hindi: Watch Here
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
IND vs PAK T20 World Cup 2024 Dream11 Prediction
इमाद वसीम की होगी वापसी
पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम चोट के कारण अमेरिका के खिलाफ मैच में नहीं उतरे थे। हालांकि कोच गैरी कस्टर्न के मुताबिक इमाद भारत के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं। इमाद की वापसी के साथ ही आजम खान को बाहर जाना पड़ेगा। आजम अमेरिका के खिलाफ बिना खाता खोले ही लौट गए थे।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, हारिस रऊफ।