भारत और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला चल रहा है। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने आए। दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए फिफ्टी बनाई। इसके अलावा रोहित शर्मा और शिखर धवन ने साझेदारी का एक रिकॉर्ड कायम किया है। इन दोनों ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में 100 से ज्यादा रन की साझेदारी की है, जोकि दुनिया में सबसे ज्यादा है। उनके बाद क्रिस गेल-शिवनारायण चंद्रपाल और गिब्स-स्मिथ की जोड़ी का नंबर आता है। इन दोनों जोड़ियों ने 2 बार साझेदारी में शतक पूरा किया।

भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने इस बेहद उत्तेजना वाले मैच की बेहद संयम के साथ शुरुआत की और पहले ओवर में एक भी रन नहीं लिया। शुरुआत में धीमा खेल रहे रोहित और धवन ने धीरे-धीरे लय पकड़ी और पहले विकेट के लिए 24.3 ओवरों में 5.55 के औसत से 136 रनों की साझेदारी की।

68 पर आउट हुए शिखर धवन:

25वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को पहला झटका लगा। शादाब खान की गेंद पर शिखर धवन (68) अजहर अली के हाथों कैच आउट। शादाब खान की गेंद पर डीप मिडविकेट पर खड़े अजहर अली ने धवन का कैच लिया। धवन ने 65 गेंदों की बेहतरीन पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा। इसके बाद मैदान पर कप्तान विराट कोहली बैटिंग के लिए आए। दूसरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा क्रीज पर डटे हुए हैं।

Live IND vs PAK : मैच का लाइव अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें