India vs Pakistan, Ind vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को महामुकाबला खेला जाना है। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है। ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड पर यह मुकाबला खेला जा रहा है। 20 साल बाद दोनों टीमें इस मैदान पर आमने-सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान ने के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। इंग्लैंड-वेल्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) टॉस हुआ जिसमें पाक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
रविवार को वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे बारिश होने की 43% संभावना है। बारिश के चलते टॉस में भी देरी के आसारा हैं। यहीं नहीं बारिश ज्यादा होने पर ओवर्स में कटौती भी की जी सकती है। बहरहाल, अगर आंकड़ों की बात करें तो भारत और पाकिस्तान का विश्व कप में कुल 6 बार आमना सामना हुआ है और इस दौरान हर बार बाजी भारतीय टीम के हाथ लगी है। पाकिस्तान विश्व कप में भारत को एक बार भी मात नहीं दे पाया है।
इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा है और अच्छी शुरुआत रोहित और राहुल ने की है। देखना होगा कि कहीं मौसम अपना कहर न दिखाए।
पिछली बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने थे यह मैच इंग्लैंड में ही हुआ था तब टीम इंडिया के हिस्से हार आई थी।
साल 2006 के बाद से अब तक दोनों टीमों के 30 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिनमें भारत ने 19 में जीत हासिल की है यानी उसकी जीत का प्रतिशत 63 से अधिक रहा है।
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पाक के खिलाफ सात मैच खेले हैं। जिनमें पांच में भारत को जीत मिली है। इन मैचों में रोहित ने 57.16 की औसत से बनाए हैं 343 रन जिनमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीमों ने 19 मैच जीते हैं, जबकि 26 हारे हैं. एक मैच बारिश के चलते रद्द हुआ है. ऐसे में ओल्ड ट्रैफर्ड पर टॉस जीतना घाटे का सौदा साबित हो सकता है।
भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में 10 या उससे ज्यादा मैचों में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा का औसत महेंद्र सिंह धोनी का कर रहा है। धोनी 55.90 की औसत के साथ दोनों टीमों के बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं। उन्होंने 2005-2018 के दौरान 30 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 1230 रन बनाए हैं।