विश्व कप में क्रिकेट का महामुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच ओल्ड ट्रेफोर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। और भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। विजय शंकर को टीम में जगह दी गई है। आईसीसी विश्व कप 2018 का यह  22वां मुकाबला है। भारत और पाकिस्तान बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर खेल प्रेमियों में पहले से ही जबदस्त उत्साह है। क्रिकेट के इस महामुकाबले में  दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत की प्रबल दावेदार  मानी जा रही है। विश्व कप के इतिहास के पन्ने पलटकर देखें तो टीम इंडिया को पाकिस्तान आजतक नहीं हरा पाया है। भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में अबतक 6 मुकाबले हुए हैं जिसमें भारत को हर बार जीत मिली है। पाकिस्तान की टीम के सामने चुनौती होगी वह विश्व कप में भारत के सामने अपनी पहली जीत दर्ज करे। वहीं, भारत के सामने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखने की चुनौती होगी।

बताया जा रहा है कि इस मैच की टिकट की कालाबाजारी भी खूब की गई है और दर्शकों ने ब्लैक में भी टिकट खरीदें हैं। हालांकि क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक निराश करने वाली खबर यह है कि मैच का मजा बारिश खराब कर सकती है। मैच में बारिश होने की संभावनाएं हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर संघर्ष के चलते दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय मुकाबले नहीं होते हैं ऐसे में विश्व कप के दौरान दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (सी), विजय शंकर, एमएस धोनी (डब्ल्यू), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान : इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (w / c), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद अमीर ।

 

Live Blog

14:40 (IST)16 Jun 2019
प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (सी), विजय शंकर, एमएस धोनी (डब्ल्यू), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह। 

पाकिस्तान : इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (w / c), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद अमीर ।

14:35 (IST)16 Jun 2019
पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है। भारत को पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

13:52 (IST)16 Jun 2019
कोहली का शानदार प्रदर्शन

2008 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 12 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 459 रन बनाए हैं। इसमें उनका सबसे बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है।

12:57 (IST)16 Jun 2019
शमी संग उतर सकती है टीम इंडिया

ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच की बात करें को यहां कि  पिच  पर तेज गेंदबाजी का औसत 29.37 है. मतलब चार रनों की एवज में एक विकेट।  इस मैदान पर स्पिनरों का औसत 33.89 रहा है। ऐसे में भारतीय टीम कुलदीप यादव की  जगह शमी को लेकर उतर सकती है।

12:54 (IST)16 Jun 2019
7-0 हो जाएगा आंकड़ा

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में अगर भारत पाकिस्तान को हरा देता है तो विश्व कप में 6-0   से आंकड़ा  7-0 का हो जाएगा।

12:35 (IST)16 Jun 2019
पावर प्ले में ज्यादा सफल नहीं रहा है पाक

पाकिस्तान की टीम की एक कमजोरी यह है  कि टीम पहले पावरप्ले (1-10 ओवर) में औसतन 58 रन देती है जबकि 0.8 विकेट ही ले पाती है। 12 मैचों में पाक के गेंदबाजों ने पहले पॉवरप्ले में 0 या 1 विकेट ही  झटक पाए हैं। इस दौरान 92% मैचों में उसे हार मिली है। 

12:18 (IST)16 Jun 2019
ऐसा होने पर हार सकता है भारत

आंकड़ों की बात करें तो  जिन मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाज 100 रन बनाने में 3 या इससे ज्यादा विकेट गंवा देते हैं। ऐसे में भारत की हार की संभावना बढ़ जाती है। इस साल 9 मैचों में ऐसी स्थिति बनी। भारत इनमें से 5 हारा।

11:51 (IST)16 Jun 2019
वर्ल्ड कप में कब-कब भारत-पाक मुकाबले और नतीजे

1. 1992: भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से मात दी, सिडनी में 
2. 1996: भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से मात दी. बेंगलुरु में 
3. 1999: भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से मात दी, मैनचेस्टर में
4. 2003: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी, सेंचुरियन में
5. 2011: भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से मात दी, मोहाली में 
6. 2015: भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से मात दी, एडिलेड में

11:41 (IST)16 Jun 2019
75 प्रतिशत सक्सेस रेट

भारत ने विश्व कप 2015 के बाद टीम  पाकिस्तान के खिलाफ चार मुकाबले खेले हैं जिसमें से 3 में भारत को जीत मिली है। इस हिसाब से भारत का सक्सेस रेट 75 प्रतिशत है।

11:11 (IST)16 Jun 2019
ऑलआउट होने पर हार जाती है पाकिस्तान

पाकिस्तान  की टीम 11 मैचों में से  5 मैचों में ऑलआउट हो गई और इन सभी मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि  पाकिस्तान की टीम अगर ऑलआउट होती है तो वह 100% मैच हारती है।

10:59 (IST)16 Jun 2019
ऐसा होने पर हारी है पाकिस्तान की टीम

आंकड़े बता रहे हैं कि पाकिस्तान ने इस साल खेले 17 में से 12 मैचों में अपना पहला विकेट 40 रन के अंदर ही गंवा देने पर पाकिस्तान को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

10:43 (IST)16 Jun 2019
क्या कहते हैं आंकड़े

भारत की तरफ से अगर विराट कोहली 40 से ज्यादा रन बनाते हैं तो भारत  90 प्रतिशत मैच में जीत हासिल करता है। वहीं पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज मोहम्मद आमिर के 5 विकेट लेने पर भी पाकिस्तान की टीम मैच हार जाती है। इस साल भारत ने 17 और पाकिस्तान ने 18 मैच खेले। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 10 मैचों में 40 से ज्यादा रन बनाए, इनमें से भारत को 9 मैचों में जीत मिली।

10:22 (IST)16 Jun 2019
20 साल बाद मुकाबला

भारत और पाकिस्तान का  इस मैदान पर मुकाबला 20 साल बाद होने जा रहा है। इससे पहले1999 के वर्ल्ड कप में दोनों के बीच इस मैदान पर भिड़ंत हुई थी। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को  47 रन से शिकस्त दी थी।

10:13 (IST)16 Jun 2019
टीम इंडिया फेवरेट

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में सट्टा बाजार में बुकी की फेवरेट टीम इंडिया है। भारत का प्रदर्शन इस विश्व कप में शानदार रहा है भारत ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था।

10:12 (IST)16 Jun 2019
टीम इंडिया फेवरेट

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में सट्टा बाजार में बुकी की फेवरेट टीम इंडिया है। भारत का प्रदर्शन इस विश्व कप में शानदार रहा है भारत ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था।

09:56 (IST)16 Jun 2019
आमिर पर होंगी निगाहें

मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के  मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं और उनपर निगाहें होगी। मोहम्मद आमिर ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लिया था। इस मैच में उनका और विराट कोहली का आमना-सामना  दिलचस्प होगा।

09:46 (IST)16 Jun 2019
पाकिस्तान का इस विश्व कप में सफर

पाकिस्तान ने इस विश्व कप में चार मुकाबले अबतक खेले हैं। पाकिस्तान को एक मैच में जीत मिली है । जबकि दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है। पाकिस्तान को वेस्टइंडीज ने सात विकेट से हराया और ऑस्ट्रेलिया ने 41 रन से, पाकिस्तान को एकमात्र जीत इंग्लैंड के खिलाफ हासिल हुई जब पाक ने इंग्लैंड को 14 रन से हरा दिया।

09:19 (IST)16 Jun 2019
5 बार टॉस जीता


विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ छह बार में से पांच बार टॉस भारत ने जीता है और पांचों बार पहले बल्लेबाजी की है। देखना यह होगा कि इस मुकाबले में भी विराट कोहली क्या टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनेंगे।

09:00 (IST)16 Jun 2019
43% सक्सेज रेट

भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 131 हुए हैं जिसमें से भारत ने 54 मुकाबले अपने नाम किए हैं, पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सक्सेस रेट 43 प्रतिशत रहा है। वहीं विश्व में दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबलों में से एक भी मुकाबले में पाकिस्तान को जीत नहीं मिली है।

08:52 (IST)16 Jun 2019
आमिर और वहाब की रणनीति

टीम इंडिया के रोहित शर्मा और विराट कोहली के खिलाफ मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज खास रणनीति के साथ गेंदबाजी करने उतरेंगे। उनके सामने विराट और रोहित को रोकने की अहम चुनौती होगी।

08:41 (IST)16 Jun 2019
संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतः रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।

पाकिस्तानः इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, आसिफ अली, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।

08:23 (IST)16 Jun 2019
6 बार आमना-सामना

भारत और पाकिस्तान का विश्व कप में 6 बार आमना-सामना हुआ है और  6 बार भारत को जीत हासिल हुई है। पाकिस्तान विश्व कप में अबतक भारत के सामने जीत नहीं दर्ज कर पाया है। यह सातवीं बार होगा जब भारत और पाकिस्तान का विश्व कप में एक दूसरे के सामने आमना सामना होगा।

08:12 (IST)16 Jun 2019
मौसम रिपोर्ट

भारतीय समयानुसार मैच शुरू होने से करीब आधा घंटा पहले यानी दोपहर 2:30 बजे 30 प्रतिशत बारिश होने के अनुमान हैं। इसके बाद भी बारिश अगर नहीं होती है तो दोबारा बारिश होने के आसार हैं। शाम के करीब 8:30 बजे भी बारिश के आसार हैं। 8:30 बजे बारिश होने के 70 प्रतिशत आसार हैं।

08:05 (IST)16 Jun 2019
नहीं हारा है भारत

विश्व कप की डगर पाकिस्तान के लिए हमेशा मुश्किल भरी रही है। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में कई बार आमना-सामना हुआ है लेकिन पाकिस्तान विश्व कप में अबतक भारत को हरा नहीं पाया है।  भारत को विश्व कप में पाकिस्तान के सामने हमेशा जीत हासिल हुई है।