India vs New Zealand 5th ODI Playing 11: चुनौतीपूर्ण हालात में चतुराई भरी स्विंग गेंदबाजी के सामने चकमा खाने वाली भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी की वापसी के बाद बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ न्यूजीलैंड को पांचवें और आखिरी एक दिवसीय मैच में हराकर जीत के साथ वनडे श्रृंखला खत्म करना चाहेगी। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत के सबसे अनुभवी वनडे खिलाड़ी धोनी मांसपेशी में चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेल सके। चौथे वनडे में भारतीय टीम के 92 रन पर सिमटने के बाद अब आखिरी मैच में उनकी वापसी से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।
वहीं टीम इंडिया में शमी को भी शामिल किया गया है, जबकि कुलदीप को आराम देकर टीम में विजय शंकर को शामिल किया गया हैं। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के साथ इस सीरीज को समाप्त करना चाहेगी और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेंगी। ऐसे में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा , शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, एमएस धोनी , केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवनः हेनरी निकोल्स, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन , रॉस टेलर, टॉम लाथम , जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, टॉड एस्टल, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

Highlights
न्यूजीलैंड को अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की कमी खलेगी जो कमर की चोट के कारण बाहर हैं।। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने पांच विकेट लिये जबकि कोलिन डे ग्रांडहोमे ने तीन विकेट चटकाए।
हैमिल्टन में अंबाती रायुडू, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक नाकाम रहे थे। ऐसे में रोहित शर्मा और शिखर धवन के जल्दी आउट होने पर और कोहली की गैर मौजूदगी में उन पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले भारत को अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा चूंकि विश्व कप भी करीब है।
बांगड़ ने पांचवें वनडे से पहले कहा ,‘‘ मध्यक्रम ने कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ हालात चुनौतीपूर्ण होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि मध्यक्रम ने अच्छा खेल नहीं दिखाया है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जब जरूरत होती है तो मध्यक्रम भरोसे पर खरा उतरता आया है।
मांसपेशियों में चोट से उबरने के बाद टीम से जुड़ने वाले नीशाम ने उम्मीद जताई कि वेस्टपैक स्टेडियम की पिच भी हैमिल्टन की तरह होगी जहां तेज गेंदबाजों को मदद वाली हालात में भारतीय टीम महज 92 रन पर आउट हो गई थी।
न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशाम ने शनिवार को भारतीय दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें आउट किए बिना आप मैच नहीं जीत सकते। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला से पहले धोनी की बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठे थे लेकन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन मैचों में तीन अर्धशतक लगाकर आलोचकों को चुप करा दिया।
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अपने डेब्यू मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे, इसके बावजूद उन्हें अंतिम वनडे में प्लेइंग इलेवन में जगह दिया जा सकता है।
पहले तीन मैच में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को चौथे वनडे में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में रोहित शर्मा के कंधो पर टीम को वापस जीत के ट्रैक पर लाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
मैच से पहले अभ्यास के दौरान गप्टिल चौटिल हो गए, भारत के खिलाफ पांचवे वनडे मैच के लिए गप्टिल चयन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इसका फैसला रविवार को मैच से पहले किया जाएगा।
वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में भारतीय टीम के पिछले प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। यहां खेले गए तीन मुकाबलों में सिर्फ एक मैच को भारत यहां जीतने में कामयाब रही है। वहीं एक में हार तो एक ड्रॉ पर आकर समाप्त हुआ।
न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम की कोशिश आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज 3-2 से खत्म करने की होगी। पिछले मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से पस्त नजर आई थी।
हैमस्ट्रिंग इजरी के कारण पिछले दो मुकाबलों के दौरान धोनी टीम का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में अब दिनेश कार्तिक की जगह धोनी की एंट्री पक्की मानी जा रही है। भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने शनिवार को कहा, 'धोनी अब चोट से उबर चुके हैं और वह पांचवे वनडे के चयन के लिए उपलब्ध होंगे।