India vs New Zealand 5th ODI Playing 11: चुनौतीपूर्ण हालात में चतुराई भरी स्विंग गेंदबाजी के सामने चकमा खाने वाली भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी की वापसी के बाद बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ न्यूजीलैंड को पांचवें और आखिरी एक दिवसीय मैच में हराकर जीत के साथ वनडे श्रृंखला खत्म करना चाहेगी। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत के सबसे अनुभवी वनडे खिलाड़ी धोनी मांसपेशी में चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेल सके। चौथे वनडे में भारतीय टीम के 92 रन पर सिमटने के बाद अब आखिरी मैच में उनकी वापसी से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।

वहीं टीम इंडिया में शमी को भी शामिल किया गया है, जबकि कुलदीप को आराम देकर टीम में विजय शंकर को शामिल किया गया हैं। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के साथ इस सीरीज को समाप्त करना चाहेगी और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेंगी। ऐसे में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा , शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, एमएस धोनी , केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवनः हेनरी निकोल्स, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन , रॉस टेलर, टॉम लाथम , जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, टॉड एस्टल, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

Live Blog

18:39 (IST)02 Feb 2019
न्यूजीलैंड को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी

न्यूजीलैंड को अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की कमी खलेगी जो कमर की चोट के कारण बाहर हैं।। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने पांच विकेट लिये जबकि कोलिन डे ग्रांडहोमे ने तीन विकेट चटकाए।

18:08 (IST)02 Feb 2019
मिडल ऑर्डर को दिखाना होगा दम

हैमिल्टन में अंबाती रायुडू, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक नाकाम रहे थे। ऐसे में रोहित शर्मा और शिखर धवन के जल्दी आउट होने पर और कोहली की गैर मौजूदगी में उन पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले भारत को अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा चूंकि विश्व कप भी करीब है।

17:55 (IST)02 Feb 2019
कोच को भरोसा बल्लेबाज करेंगे वापसी

बांगड़ ने पांचवें वनडे से पहले कहा ,‘‘ मध्यक्रम ने कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ हालात चुनौतीपूर्ण होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि मध्यक्रम ने अच्छा खेल नहीं दिखाया है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जब जरूरत होती है तो मध्यक्रम भरोसे पर खरा उतरता आया है।

17:30 (IST)02 Feb 2019
गेंदबाजों के लिए फायदेमंद हो सकती है पिच

मांसपेशियों में चोट से उबरने के बाद टीम से जुड़ने वाले नीशाम ने उम्मीद जताई कि वेस्टपैक स्टेडियम की पिच भी हैमिल्टन की तरह होगी जहां तेज गेंदबाजों को मदद वाली हालात में भारतीय टीम महज 92 रन पर आउट हो गई थी।

17:15 (IST)02 Feb 2019
इस खिलाड़ी ने की धोनी की तारीफ

न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशाम ने शनिवार को भारतीय दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें आउट किए बिना आप मैच नहीं जीत सकते। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला से पहले धोनी की बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठे थे लेकन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन मैचों में तीन अर्धशतक लगाकर आलोचकों को चुप करा दिया।

16:59 (IST)02 Feb 2019
गिल से होगी उम्मीदें

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अपने डेब्यू मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे, इसके बावजूद उन्हें अंतिम वनडे में प्लेइंग इलेवन में जगह दिया जा सकता है।

16:23 (IST)02 Feb 2019
रोहित पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

पहले तीन मैच में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को चौथे वनडे में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में रोहित शर्मा के कंधो पर टीम को वापस जीत के ट्रैक पर लाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

16:06 (IST)02 Feb 2019
गप्टिल का खेलना मुश्किल

मैच से पहले अभ्यास के दौरान गप्टिल चौटिल हो गए, भारत के खिलाफ पांचवे वनडे मैच के लिए गप्टिल चयन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इसका फैसला रविवार को मैच से पहले किया जाएगा।

14:39 (IST)02 Feb 2019
वेलिंग्टन में ऐसा रहा है भारत का रिकॉर्ड

वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में भारतीय टीम के पिछले प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। यहां खेले गए तीन मुकाबलों में सिर्फ एक मैच को भारत यहां जीतने में कामयाब रही है। वहीं एक में हार तो एक ड्रॉ पर आकर समाप्त हुआ।

14:15 (IST)02 Feb 2019
जीत दर्ज करना चाहेगी न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम की कोशिश आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज 3-2 से खत्म करने की होगी। पिछले मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से पस्त नजर आई थी।

14:03 (IST)02 Feb 2019
कोच ने कहा खेलेंगे धोनी

हैमस्ट्रिंग इजरी के कारण पिछले दो मुकाबलों के दौरान धोनी टीम का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में अब दिनेश कार्तिक की जगह धोनी की एंट्री पक्की मानी जा रही है। भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने शनिवार को कहा, 'धोनी अब चोट से उबर चुके हैं और वह पांचवे वनडे के चयन के लिए उपलब्ध होंगे।