आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 18वें मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना टेंटब्रिज के मैदान पर गुरुवार को होगा। विश्व कप में यह आठवीं बार होगा जबकि न्यूजीलैंड और भारत आमने सामने होंगे। इससे पहले दोनों टीमें विश्व कप में सात बार विश्व कप में भिड़ चुकी हैं जहां भारत को तीन बार सफलता मिली है वहीं,न्यूजीलैंड को चार बार जीत मिली है। विश्व कप में यह आठवीं बार होगा जबकि न्यूजीलैंड और भारत आमने सामने होंगे। भारत ने अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर इस विश्व कप में अपने दूसरी जीत दर्ज की। वहीं न्यूजीलैंड ने अभी तक अपने तीनों मुकाबले जीते हैं। इस वक्त न्यूजीलैंड अपने तीनों मुकाबले जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर है तो वहीं टीम इंडिया अपने दोनों मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर।
न्यूजीलैंड ने इस विश्व कप में अबतक अपने सारे मुकाबले अपने नाम कर चुकी है। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराकर अंक तालिका में सबसे ऊपर है।बारिश के कारण अभी तक इस विश्व कप में तीन मैच रद्द हो चुके हैं। गुरुवार को बारिश एक बार फिर इस मुकाबले में खलल डाल सकती है। टीम इंडिया बारिश के कारण बुधवार को फुल मैच प्रैक्टिस नहीं कर सकी।
Cricket Score Streaming Online, India vs New Zealand क्रिकेट स्कोर
ये हो सकता है संभावित प्लेइंग इलेवन:
इंडिया: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह ।
न्यूजीलैंड : मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लाथम, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, टिम साउथी, लॉकर फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट।


बारिश के चलते भारत-न्यूजीलैंड के मैच में थोड़ी देरी हो सकती है। दोनों ही टीमें अभी तक इस वर्ल्ड कप में अपराजेय रही हैं। ऐसे में देखना होगा कि आज कौन सी टीम मुकाबला जीतती है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के 18वें मैच को आप गुरुवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
2015 में न्यूजीलैंड ने फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन जीत नहीं पाया था, वहीं भारत ने दो बार विश्व कप अपने नाम किया है, साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने जीत हासिल की थी इसके अलावा साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने विश्व कप अपने नाम किया था।
शिखर धवन पहले ही चोटिल होने के चलते क्रिकेट से दूर है। ऐसे में भारत की तरफ से ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल का नाम आगे किया जा रहा है। भारत के सहायत कोच संजय बांगर पहले ही कह चुके हैं कि केएल राहुल रोहित शर्मा के साथपारी की शुरुआत करेंगे।
4 जून को कार्डिफ में श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच मैच केवल 41-41 ओवर का खेला गया। 7 जून को ब्रिस्टल में पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था।10 जून को साउथेम्प्टन में साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज का मैच 7.3 ओवरों से आगे खेला नहीं जा सका था।11 जून को बारिश की वजह से ब्रिस्टल में श्रीलंका और बांग्लादेश मुकाबले का टॉस हो नहीं पाया है और यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया।
विश्व कप 2019 में 17 में से 3 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। गुरुवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक लंच के समय तक बारिश थम सकती है। संभव है कि ओवर में कटौती के बाद ही मैच शुरू किया जाए।
कीवी गेंदबाजों के दम खम की बात करें तो इस टूर्नामेंट में कीवी गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टॉप-10 में तीन कीवी गेंदबाज हैं। इनमें चौथे नंबर पर लॉकी फर्गुसन, पांचवें नंबर पर मैट हेनरी और छठे स्थान पर जेम्स नीशम काबिज हैं।
भारतीय टीम को गेंदबाजी पर काफी भरोसा होगा साउथ अफ्रीका की टीम को भारत ने 227 रन पर ही रोक दिया था इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने 352 डिफेंड कर लिया, इस हिसाब से देखा जाए तो भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी को लेकर काफी भरोसा होगा।
रोहित शर्मा इस विश्व कप में बेहतरीन फॉर्म में हैं। पहले मैच में 122 रन बनाए। उनकी नाबाद पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया। रोहित ने पिछले एक साल में 28 मैच खेले। इस दौरान 72.50 की औसत से 1595 रन बनाए।
इंग्लैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 20 साल बाद मुकाबला होने जा रहा है। पिछली बार 12 जून 1999 को न्यूजीलैंड ने भारत को पांच विकेट से हराया था। भारत के पास मौका होगा कि वह विश्व कप में चौथी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथी जीत दर्ज कर ले।
न्यूजीलैंड ने जहां अफगानिस्ता, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीम को हराकर आगे बढ़ी है वहीं भारत को कड़ी चुनौती के बाद जीत मिली है , भारत ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर तीसरे मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ने जा रही है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 101 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 51 मुकाबले में भारत को जीत मिली है जबकि न्यूजीलैंड के नाम 44 मुकाबले रहे हैं। विश्व कप में दोनोंं टीमों का आमना सामना सात बार हुआ है , जिसमें से चार बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है और भारत को तीन बार ही जीत हासिल हुई है।
भारतीय टीम की गेंदबाजी में कोई परिवर्तन शायद ही किया जाए।भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। वहीं, भारतीय टीम के स्पिनर्स ने भी कमाल दिखाया था , युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी भी अच्छी लय में है।
भारत और न्यूजीलैंज के बीच विश्व कप से पहले खेले गए अभ्यास मैच के दौरान न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी।
न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया पहली बड़ी चुनौती है, इस पहले न्यूजीलैंड का मुकाबला बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका से हुआ है। इस विश्व कप में न्यूजीलैंड का मुकाबला पहली बार किसी टक्कर की टीम से होने वाला है।
शिखर धवन के ना होने से केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि केएल राहुल की जगह नंबर चार पर किस खिलाड़ी को भारतीय टीम उतारेगी?
अंगूठे में हेयर लाइन फ्रैक्चर के चलते शिखर धवन तीन हफ्ते के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं, ऐसे में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बिना शिखर धवन के उतरेंगे। शिखर धवन ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था और भारत को इस मैच में जीत मिली थी।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड बीच होने वाले मैच के दौरान बारिश होनें की पूरी संभावना है।तापमान 10-12 डिग्री के बीच रहने का अनुमान लगाया जा रहा है, और कहा जा रहा है कि मौसम में ठंड और नीम हो सकती है।