रविवार यानी 26 दिसंबर 2020 को ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में दूसरे टी20 के लिए दोनों ही टीमों ने कोई बदलाव नहीं किया। इस मैच में भी विकेट के पीछे की कमान केएल राहुल ही संभालेंगे। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। ऐसे में टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी।
पिछले मैच की बात करें तो जसप्रीत बुमराह सीरीज दोनों टीमों में इकलौते गेंदबाज थे जिन्होंने 8 से कम के रन रेट से कम रन दिए थे। मोहम्मद शमी (4 ओवर में 53 रन, कोई विकेट नहीं) और शार्दूल ठाकुर (3 ओवर में 44 रन देकर एक विकेट) काफी महंगे साबित हुए थे। इसके बावजूद विराट कोहली ने कोई बदलाव नहीं किया है। न्यूजीलैंड की टीम भी बदलाव के साथ उतरी है।
IND vs NZ 2nd T20 Dream 11 Team Prediction: Captain, Vice-Captain, Playing 11 Today Match
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड :केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डीग्रैंडहोम, रॉस टेलर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ब्लेयर टिकनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट।

Highlights
बीसीसीआई अध्यक्ष स्पष्ट कर चुके हैं कि केएल राहुल के खेलने का फैसला मैनेजमेंट ही करेगा। अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर के सवाल पर उन्होंने कहा, इस पर चयनकर्ता, विराट कोहली और रवि शास्त्री फैसला करेंगे। वे जिसके बारे में सोचते हैं, वही फैसला फाइनल होगा।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कह दिया है कि केएल राहुल के मैच में विकेटकीपिंग का फैसला कप्तान और कोच करेंगे। पंत के टीम में रहने के बाद भी राहुल बतौर विकेटकीपर खेल रहे हैं। गांगुली ने कहा कि राहुल ने वनडे और टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है।
विराट कोहली का बतौर कप्तान विदेशी मैदान पर औसत सबसे अच्छा है। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 14 में से 9 मैच जीते हैं, यानी 64 फीसदी। वहीं, 4 में उसे हार मिली है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेश में 23 में से 13 मैच जीते हैं, यानी 57 फीसदी।
टीम इंडिया ने गणतंत्र दिवस पर अब तक 2 ही मुकाबले खेले हैं। टीम इंडिया ने गणतंत्र दिवस पर पहला मैच 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था। भारत ने वह मैच 37 रन से जीता था। इसके बाद उसका 2017 में अपने ही घर में इंग्लैंड से सामना हुआ। कानपुर में खेले गए उस मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
ईश सोढ़ी के टी20 इंटरनेशनल में 49 विकेट हैं। इस मैच में यदि वे एक विकेट ले लेते हैं तो यह उपलब्धि हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बन जाएंगे। मिशेल सैंटनर ने पहले टी20 के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी।
ऑलराउंडर शिवम दुबे टीम में तीसरे तेज गेंदबाज का विकल्प रहेंगे। शिवम दुबे ने पहले टी20 मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं, शार्दूल ठाकुर के अलावा मोहम्मद शमी भी 4 ओवर में 53 देकर काफी महंगे रहे थे।
दूसरे टी20 में कप्तान विराट कोहली रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल के साथ कुलदीप यादव को भी मौका दे सकते हैं। पहले टी20 में जडेजा और चहल ने 6 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने 56, श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 और कप्तान विराट कोहली ने 45 रन की पारी खेली थी। इन तीनों की शानदार पारियों के दम पर भारत ने उस टी20 में 204 रन का लक्ष्य 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया था।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी है। उसे सिर्फ एक मैच में ही जीत नसीब हुई है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा था टीम इंडिया ने पहले टी20 में 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीता था। अंतिम तीन टी20 में न्यूजीलैंड की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी है। उसे सिर्फ एक मैच में ही जीत नसीब हुई है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा था टीम इंडिया ने पहले टी20 में 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीता था। अंतिम तीन टी20 में न्यूजीलैंड की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
ऑकलैंड के ईडन स्टेडियम पर हुए आखिरी पांच टी20 मैचों में पहली पारी का न्यूनतम स्कोर 146 रन रहा है। वहीं, हाइएस्ट स्कोर 203 रन है, जो न्यूजीलैंड ने पिछले टी20 में ही बनाया था।
दूसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव हो सकता है। शार्दुल ठाकुर पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। उनकी जगह नवदीप सैनी को शामिल किया जा सकता है। भले ही शमी भी महंगे रहे हों लेकिन उनका खेलना तय लग रहा है।