कुलदीप यादव ने इंग्‍लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर पहले एकदिवसीय मैच में इतिहास रच दिया। टी20 क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट लेने के नौ दिन बाद, कुलदीप ने अंग्रेजी बल्‍लेबाजों को फिर पिच पर तारे दिखाए। पहले वनडे में कुलदीप ने 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए। यह किसी एकदिवसीय मैच में 6 विकेट लेने वाले विश्‍व के पहले बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं। यही नहीं, इंग्‍लैंड में किसी भी स्पिनर का यह सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। इंग्‍लैंड के खिलाफ किसी स्पिनर ने इससे पहले 6 विकेट नहीं लिए थे। इसके अलावा, विदेश में किसी भी भारतीय स्पिनर का यह सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। इसके साथ कुलदीप ने भारत के लिए वनडे में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी के टॉप-5 में भी जगह बना ली।

इंग्लैंड ने 49.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन कुलदीप यादव ने ऐतिहासिक प्रदर्शन से उसे बड़ा स्‍कोर नहीं बनाने दिया। इंग्लैंड के लिए जॉस बटलर ने 51 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। बेन स्टोक्स (50) ने स्वभाव के विपरीत बल्लेबाजी की और 103 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 93 रनों की भागीदारी की।

इन दोनों के अलावा जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्‍टो ने 38-38 रन बनाए। कुलदीप के अलावा भारत के लिए उमेश यादव ने दो विकेट अपने नाम किए। युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

(Photo : Twitter/BCCI)