इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी टॉम कुरैन भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। टीम ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। टॉम के मंगलवार को दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच तक फिट होने की उम्मीद थी, लेकिन चोट के कारण वो टी-20 के अलावा वनडे सीरीज से भी दूर रहेंगे। टी-20 में उनके स्थान पर बल्लेबाज डेविड मलान को टीम में शामिल किया गया है वहीं वनडे सीरीज में उनका स्थान उनके भाई सैम कुरैन लेंगे।
टॉम द ओवल लौट आए हैं जहां वह सरे और इंग्लैंड की मेडिकल टीम की देखरेख में चोट से उबरने की कोशिश करेंगे। वह क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स के साथ अभ्यास करेंगे। स्टोक्स गुरुवार को डरहम काउंटी के लिए सिर्फ बल्लेबाज के रूप में उतर सकते हैं। अगर वह इस मैच में बिना किसी परेशानी के खेलते हैं तो अंतिम टी-20 में भारत के खिलाफ उन्हें चुना जा सकता है।
हाल ही में ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को संदेश दिए हैं कि वह मेजबान देश के खिलाफ आगामी टी-20 और वनडे सीरीज में नए संयोजन आजमा सकते हैं। भारत तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मंगलवार को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के सामने उतरेगा।
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, “बड़ा टूर्नामेंट आने वाला है। यह दौरा आपको अपनी बेंच स्ट्रैंग्थ को परखने का मौका देगा। हम निश्चित तौर पर टी-20 में कई खिलाड़ियों को आजमाएंगे। उनकी योग्यताओं और कौशल को परखेंगे। इसके बाद खासकर सीमित ओवरों में और नए खिलाड़ियों को देखेंगे।”
इंग्लैंड की मौजूदा फॉर्म की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को अलग-अलग देशों की टी-20 लीग में हिस्सा लेना उनके आगे आने का बड़ा कारण रहा है।

