World Cup 2019, Ind vs Ban India vs Bangladesh ODI Practice Match Squad, Players List, Live Cricket Score Updates: पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवाने के बाद भारतीय टीम की कोशिश बांग्लादेश को हरा जीत की पटरी पर लौटने की होगी। भारतीय टॉप ऑर्डर पहले मैच के दौरान पूरी तरह से बिखर गई थी। रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। केदार जाधव चोट की वजह से मंगलवार को भी मैदान में अभ्यास के लिए नहीं उतर पाएंगे।
बांग्लादेश की टीम परिस्थितियों से बेहतर तालमेल बिठा सकती है और इसलिए भारत को सतर्क रहने की जरूरत होगी। मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है और ऐसे में मैच देर से शुरू होने की संभावना है। अगर बादल छाए रहते हैं तो तेज गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। वैसे कार्डिफ में बड़े स्कोर बनते रहे हैं और ऐसे में रोहित, धवन और कोहली बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करेंगे।
India vs Bangladesh Live Cricket Score Streaming Online, World Cup 2019 Warm-up Match
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत– विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश- मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अबू जैद, लिटन दास (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन।
India vs Bangladesh ODI Live Cricket Score Online, World Cup 2019 LIVE Score
