Ind vs Ban 3rd T20: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला नागपुर में खेला गया। इस मैच को भारत ने 30 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारत ने टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बंग्लादेश के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की ओर से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ने का काम किया। बांग्लादेश के कप्तान महमुदूल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
अंतिम के ओवरों में शिवम दुबे ने दो गेंदों में लगातार दो विकेट झटकर भारत को मैच में पूरी तरह से वापस ला दिया।
बांग्लादेश को 30 गेंद में 50 रन चाहिए। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश अंतिम के ओवरों में बेहतर गेंदबाजी करने की होगी।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद मोहम्मद नईम और मोहम्मद मिथुन के बीच 98 रन की अहम साझेदारी हुई। मिथुन को 27 के स्कोर पर आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
युजवेंद्र चहल के ओवर में दो बार रन आउट का मौका आया, लेकिन दोनों बार थोड़ी सी चूक की वजह से भारत विकेट से दूर रह गया। भारत को जीत के लिए लगातार विकेट लेने होंगे।
वॉशिंगटन सुंदर की पहली गेंद पर नईम ने जोरदार छक्का लगाया। भारत के लिए पांचवां गेंदबाज सिरदर्द बनना हुआ है। रोहित को जल्द ही सोचना होगा।
चहल के ओवर में लगातार तीन चौके लगने के बाद शिवम दुबे के ओवर में भी नईम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। नईम ने इस ओवर में दो लगातार चौके लगाए।
पहले पांच ओवर का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दो विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाज लगातार उन पर दबाब बना रहे हैं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। दीपक चहर ने अपने पहले ही ओवर में लिटन दास और सौम्य सरकार को पवेलियन भेजा।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की बदौलत भारत ने बंग्लादेश के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की ओर से अय्यर ने सबसे अधिक 62 रन बनाए।
मनीष पांडे 7 गेंद में 12 के स्कोर पर पहुंच गए हैं पांडे को अंत के ओवरों में भारत के लिए अधिक से अधिक रन बटोरना चाहेंगे। पांडे का साथ दुबे भी निभा रहे हैं।
ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉर रहे और बड़े शॉट लगाने की कोशिश में बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। पंत को सौम्या सरकार ने 6 के स्कोर पर आउट किया।
पंत और अय्यर के बीच महज 17 गेंद में 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है। अय्यर ने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच 59 रनों की साझेदारी को अल-अमीन हुसैन तोड़ा। अल-अमीन हुसैन की गेंद पर राहुल 52 रन बनाकर आउट हुए।
राहुल ने अपने टी-20 करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। राहुल और अय्यर ने 40 गेंद में 59 रन की साझेदारी पूरी कर ली है।
श्रेयस अय्यर एक छोर से राहुल का बखूबी साथ दे रहे हैं। अमीनुल की गेंद पर चौका लगाकर राहुल 45 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। राहुल यहां अर्धशतक बनाना चाहेंगे।
केएल राहुल और अय्यर के बीच 21 गेंद में 23 रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज धीमी गति से रन रेट को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
सैफ़ुल इस्लाम ने शिखर धवन को भी महमुदूल्लाह के हाथों कैच आउट कराया। धवन 16 गेंदों में सिर्फ 19 रन ही बना सकें। धवन के बाद अय्यर बल्लेबाजी करने आए हैं।
अल-अमीन हुसैन की लगातार दो गेंदों पर चौका जड़कर शिखऱ धवन ने स्कोर को 10 के पार पहुंचाया। दूसरी छोर पर केएल राहुल समय ले रहे हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए।
पहले ओवर से सिर्फ तीन रन आए। रोहित और धवन ने संभलकर पारी का आगाज किया है। पिछ धीमी नजर दिखाई पड़ रही है।
रोहित ने पहले दोनों टी20 मैचों की टीम में कोई बदलाव नहीं किया, जिससे मनीष पांडे को खेलने का नहीं मिला। हालांकि, रोहित ने मनीष पांडे पर भरोसा जताया।
बांग्लादेश के कप्तान महमुदूल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है, टीम में क्रुणाल पंड्या की जगह मनीष पांडे को जगह मिली है।
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह रियाद में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी की झलक दिखती है।
मुशफिकुर रहीम ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास काफी अनुभव है। वह स्पिन और तेज गेंदबाजी के खिलाफ सहज हैं। बांग्लादेश के लिए उन्हें सबसे ज्यादा जिम्मेदारी उठानी होगी। उन्हें महमुदूल्लाह से ज्यादा अनुभव है।
रोहित शर्मा ने शनिवार को आलोचनाओं से घिरे ऋषभ पंत का समर्थन करते हुए आलोचकों से कहा कि उसे छोड़ दें क्योंकि वह सिर्फ टीम प्रबधंन की रणनीति पर अमल की कोशिश कर रहा है।
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टी-20 में इंटरनैशनल स्तर पर अपने 50 विकेट पूरे करने से महज 1 विकेट की दूरी पर हैं। चहल आज यह खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि उनकी टीम रविवार को टी20 श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले में भारत के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण का फायदा उठाकर जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।