India vs Australia, Ind vs Aus: वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में भारत के दिए 353 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 50 ओवर में 316 पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले भारत ने पहले मैच में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को हराया था। ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट एडम जैंपा के रूप में गिरा। वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की ये चौथी जीत है। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1983 में 118 रन से, 1987 में 56 रन से, 2011 में 5 विकेट से और 2019 में 36 रन से हराया है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई की टीम को डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने अच्छी शुरुआत दी। फिंच 36, वॉर्नर 56 और ख्वाजा ने 42 रनों की पारी खेली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 352 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला जमकर हल्ला बोला। धवन ने 95 गेंदों में शानदार शतक अपने नाम किया।
धवन की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है। शिखर धवन 117 रन बनाकर मिचेल स्टार्क के शिकार हुए। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 27 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। धवन के अलावा रोहित शर्मा ने भी टीम के लिए अहम 57 रन बनाया।
Ind vs Aus Live Cricket Score : यहां जानिए पल-पल की अपडेट
आईसीसी विश्वकप 2019 का 14वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। यह मैच Star Sport 1, Star Sport 2, Star Sport 3 और स्टार के अन्य चैनल्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप मैच का लाइव स्कोर Jansatta.com पर भी लाइव स्कोर देख सकते हैं। हमारे लाइव ब्लॉग पर आप पल -पल की अपडेट देख सकते हैं।
वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की ये चौथी जीत है। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1983 में 118 रन से, 1987 में 56 रन से, 2011 में 5 विकेट से और 2019 में 36 रन से हराया है।
48वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक छोर को संभाले हुए एलेक्स कैरी ने 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर पर मिचल स्टार्क कैरी का साथ देने क्रीज पर आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया को 58 गेंदों में 113 रनों की जरूरत है। ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी मैदान पर मौजूद हैं, दोनों ही खिलाड़ी तेजी से रन बना रहे हैं। इसी बीच जडेजा ने दौड़ते हुए मैक्सवेल का गजब का कैच पकड़ा।
ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही शॉट्स लगाने शुरू कर दिए हैं। महज 9 गेंद पर 21 रनों बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को अगर मैच जीतना है तो मैक्सवेल को अंत तक खेलना होगा।
डेविड वार्नर के आउट होने के बाद ख्वाजा और स्मिथ के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई। बुमराह ने ख्वाजा को 42 के स्कोर पर बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।
स्मिथ अर्धशतक के करीब है। 17 ओवर का खेल बचा है, ऑस्ट्रेलिया को हर ओवर में 10 से अधिक रन बनाने हैं। मैक्सवेल, स्टोइनिस का आना अभी बाकी है।
कुलदीप और चहल की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं। दोनों ही गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं।
फिंच के आउट होने के बाद दूसरे विकेट के लिए स्टीव स्ंमिथ और डेविड वॉर्नर के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को युजवेंद्र चहल ने तोड़ने का काम किया और वॉर्नर को 56 के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
केदार जाधव और हार्दिक पांड्या की गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बड़ा शॉट्स लगा रहे हैं। इसी बीच चहल ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजने का काम किया।
डेविड वॉर्नर ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पचास का आकड़ा पूरा किया। वॉर्नर ने 77 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया। वॉर्नर अब रनों की गति को तेजी से बढ़ाना चाहेंगे।
शुरुआती ओवर में धीमी गति से बल्लेबाजी करने वाले डेविड वॉर्नर अब तेजी से रन बना रहे हैं। वॉर्नर 42 के स्कोर पर पहुंच गए हैं, यहां से वह एक बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे।
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की कोशिश यहां एक साझेदारी बनाने की होगी। ये दोनों ही बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
एरोन फिंच के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। फिंच 36 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने संभली शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। एरोन फिंच 36 के स्कोर पर केदार जाधव और हार्दिक पंड्या के हाथों रन आउट हो गए।
पहले दो ओवर में हार्दिक पंड्या 24 रन खर्च चुके हैं। भारत के सामने पांचवें गेंदबाज की समस्या पैदा हो सकती है। पंड्या के अलावा कप्तान कोहली के पास केदार जाधव का विकल्प है।
जसप्रीत बुमराह की जगह हार्दिक पंड्या को गेंद सौंपी गई। पंड्या ने पहले ओवर में पांच रन खर्चे। पंड्या के ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अधिक से अधिक रन बटोरना चाहेंगे।
वॉर्नर और फिंच पहले 6 ओवर में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज पूरा समय लेकर पिच को समझने का प्रयास कर रहे हैं।
भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह लगातार अच्छी लाइन और लैंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं। दोनों ही गेंदबाज वॉर्नर और फिंच को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं।
पहले दो ओवर का खेल हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो ओवर में 8 रन बना लिए हैं। इस दौरान डेविड वॉर्नर आउट होते-होते बाल-बाल बचे।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने कमाल की पारी खेली।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पंड्या ने 27 गेंद में ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेली। पंड्या के आउट होने के बाद धोनी बल्लेबाजी करने आए हैं।
मिचेल स्टार्क की गेंद पर विराट कोहली ने खड़े-खड़े सामने की ओर शानदार छक्का लगाया। कोहली इसके साथ ही 70 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।
एडम ज़म्पा के ओवर में हार्दिक पंड्या ने सामने की ओर जोरदार छक्का लगाया। पंड्या यहां से अधिक से अधिक शॉट्स लगाना चाहेंगे।
पिछले 5 ओवर में 30 रन आए हैं। कोहली और पंड्या तेजी से रन बटोरना चाहेंगे। अंतिम के दस ओवर में भारतीय टीम अधिक से अधिक विकेट झटकना चाहेंगे।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली और शिखर धवन के बीच दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई। शिखर धवन 117 रनों की पारी खेलने के बाद मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हो गए।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने टीम को संभालने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 77 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
ओवल के मैदान पर शिखर धवन ने जड़ा शानदार शतक। धवन की पारी से भारतीय टीम इस मैच में अपना दबदबा बनाने में कामयाब रही है।
भारतीय टीम 30 ओवर के बाद 170 रन पर पहुंच गई है। टीम की कोशिश इस लय को बरकार रखने की होगी। भारत अंत के ओवर में तेज गति से रन बना सकती है।
शिखर धवन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। धवन की कोशिश इस पारी को शतक में तब्दील करने की होगी।
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा को कुल्टर नाइल ने 57 के स्कोर पर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया।
नाथन कुल्टर नाइल की तेज गति गेंद को समझने में रोहित भूल कर बैठे और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी को अपना कैच थमा बैठे। रोहित 70 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए।
मिचेल स्टार्क की गेंद पर चौका लगाकर रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित इस अर्धशतक को शतक में तब्दील करना चाहेंगे।
शिखऱ धवन ने इस वर्ल्ड कप का अपना पहला अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा। धवन इस पारी को शतक में तब्दील करना चाहेंगे।
शिखर धवन और रोहित शर्मा एडम ज़म्पा, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ तेजी से रन बटोर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी को पऱख कर दोनों ही बल्लेबाज एक रणनीति के तहत बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने महज 37 पारियों के दौरान अपने 2000 रन पूरा किया। रोहित की कोशिश एक बार इस टीम के खिलाफ बड़ी पारी खेलने की होगी।
रोहित शर्मा के पास आज शतक जड़ने का शानदार मौका है। रोहित अब तक 37 बार शुरुआती दस ओवर खेल चुके हैं, जिस दौरान उनके बल्ले से 16 अर्धशतक और 16 शतक निकले हैं।
पहले ओवर में 14 रन देने वाले कुल्टर नाइल यहां वापसी करना चाहेंगे। पहली तीन गेंदों से दो रन। धवन चार चौकों की मदद से 27 रन पर पहुंच गए हैं।
कमिंस और स्टार्क के बाद नाथन कुल्टर नाइल गेंदबाजी करने आए हैं। नाइल के ओवर की तीसरी गेंद पर धवन ने सामने की तरफ जोरदार चौका लगाया।
शिखर धवन ने चौके के साथ भारत के रन रेट को बढ़ाने का काम किया है। धवन के बाद अब रोहित भी गियर चेंज करने का प्रयास कर रहे हैं।
रोहित शर्मा और शिखर धवन के बल्ले से पहले तीन ओवर के दौरान सिर्फ 9 रन निकले हैं। दोनों ही बल्लेबाज संभलकर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।