India vs Australia Ind vs Aus 3rd odi: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भी खुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें। झाय रिचर्डसन ने शिखर धवन को एक रन के स्कोर पर ग्लेन मैक्वेल के हाथों कैच आउट कराया। 314 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को धवन से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन एक बार फिर शिखर फैंस की उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर सकें। धवन पिछली 17 पारियों के दौरान 392 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। धवन के बल्ले से पिछले 17 मैचों में 15, 4, 29, 35, 38, 6, 0, 32, 23, 75*, 66, 28, 13, 6, 0, 21 और 1 रन निकले हैं। पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि शिखर धवन की लंबे समय से चल रही खराब फॉर्म तकनीक नहीं बल्कि उनकी मानसिकता की वजह से है। धवन ने एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाये थे लेकिन इसके बाद उनका औसत 26.85 रहा। इस बीच वह केवल दो अर्धशतक जमा पाये। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में पहले वनडे में तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने उन्हें आउट किया जबकि नागपुर में दूसरे मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें गच्चा दिया।
प्रथम श्रेणी मैचों में धवन के साथ पारी की शुरुआत कर चुके आकाश चोपड़ा तथा दिल्ली की टीम में धवन के कप्तान और कोच रहे विजय दहिया दोनों ने स्वीकार किया कि बायें हाथ का यह बल्लेबाज बुरे दौर से गुजर रहा है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का मानना है कि ‘‘मानसिकता एक मसला है क्योंकि धवन हमेशा रन बनाने के तरीके ढूंढ लेता है।’’ चोपड़ा ने कहा, ‘‘इसका खंडन नहीं किया जा सकता कि धवन बुरे दौर से गुजर रहा है लेकिन अब केवल तीन अंतरराष्ट्रीय मैच बचे हैं और मुझे नहीं लगता कि कोई बड़ा बदलाव होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसका बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट (विश्व कप, चैंपियन्स ट्राफी, एशिया कप) में शानदार रिकार्ड रहा है। वह किसी भी समय फार्म में वापसी कर सकता है। ’’
दहिया का मानना है कि धवन का मसला मानसिकता से जुड़ा है और वह तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यहां तकनीक बड़ा मसला है क्योंकि उसने जितने भी चौके लगाये वह विकेट के सामने से लगाये। भले ही वे आफ साइड में नहीं थे लेकिन वे विकेट के पीछे के शॉट नहीं थे। ’’ दहिया ने कहा, ‘‘वह तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहा है। मैक्सवेल के खिलाफ ऐसा ही हुआ। उसने सोचा कि मैक्सवेल कामचलाऊ स्पिनर है तो वह तेजी से रन बना सकता है और इसलिए उसने पुल शॉट खेला। ’’ (भाषा इनपुट के साथ)
