ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में मिली हार के बाद टीम इंडिया का ना सिर्फ 5-0 से सीरीज जीतने का सपना टूट गया बल्कि आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी टीम को नंबर वन का ताज गंवाना पड़ा। टीम इंडिया को 21 रनों से मिली हार के बाद एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका 5957 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया है। वर्तमान में टीम इंडिया के 5828 अंक हैं जबकि 5879 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर है।

दरअसल टीम इंडिया इस सीरीज में सपनों का सफर कर थी। क्योंकि अगर भारत आस्ट्रेलिया को चौथा वनडे हरा देता तो किक्रेट इतिहास में उसके नाम ऐसी उपलब्धि दर्ज हो जाती जिसे भारतीय टीम कभी हासिल नहीं कर पाई। 925 वनडे खेल चुकी भारतीय टीम (आंकड़ों गलत भी हो सकते हैं) ने कभी लगातार दस मैच नहीं जीते हैं।

ऑस्ट्रेलिया से हार से पहले टीम इंडिया 9 मैच जीत चुकी थी, वहीं अगर टीम इंडिया आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा वनडे जीत लेती तो लगातार दस मैच जीतने का रिकॉर्ड बना लेती। लेकिन टीम इंडिया का ये सपना पूरा नहीं हो सका और करोड़ों प्रशंसकों को निराश होना पड़ा।


लगातार दस वनडे मैच जीतने का कारनामा आस्ट्रेलियाई टीम 6 बार, दक्षिण अफ्रीका 5 बार, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्ट, इंडीज और श्रीलंका 2-2 बार कर चुकी हैं। यहां तक न्यूजीलैंड भी ये लगातार दस मैच जीतने का रिकॉर्ड बना चुका है। आंकड़ों पर नजर डाले तो टीम इंडिया ने कुल 925 वनडे खेले हैं। जिनमें भारत ने 473 मैच में जीत हासि की जबकि 405 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान सात मैच ड्रो रहे जबकि 40 के परिणाम नहीं निकले।
गौरतलब है कि बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए चौथए वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में अपना खाता खोला। पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर (124) और एरॉन फिंच (94) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 231 रनों की साझेदारी के दम पर भारत के सामने 335 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। मेजबान टीम केदार जाधव (67), रोहित शर्मा (65) और अजिंक्य रहाणे (53) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और पूरे 50 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 313 रन बना सकी।

