Ind vs Aus, India vs Australia T20 Today Cricket Match, Playing 11: भारतीय टीम रविवार को पहले टी20 मैच से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज की शुरुआत करेगी जिसके जरिए वह इंग्लैंड जाने वाली विश्व कप टीम के लिये बचे अंतिम कुछ उपलब्ध स्थानों पर मुहर लगाना चाहेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले कुछ समय से मुश्किल समय से गुजर रही है। भारत को दो मैचों की टी20 सीरीज के बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप से पहले यह भारत की आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज है।
टीम में ज्यादातर खिलाड़ियों के स्थान सुनिश्चित हैं, केवल दो-तीन स्थान ही ऐसे हैं जिसके लिए विराट कोहली और रवि शास्त्री इन दो टी20 मैच से विश्व कप टीम के दावेदारों के प्रदर्शन को देखना चाहेंगे।
Cricket Score Online, India vs Australia Score: यहां देखें मैच का स्कोर…
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), कृणाल पंड्या, मयंक मार्कंडेय, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डॉर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, झे रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम ज़म्पा।
India vs Australia 1st T20 : यहां जानें मैच के लेटेस्ट अपडेट्स…


केन रिचर्डसन बीबीएल में गेंदबाजी में सबसे ऊपर रहे, जिन्होंने कुल 24 विकेट हासिल किए। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को उन्हें संभलकर खेलना होगा।
एरोन फिंच की टीम ने तीन महीने पहले भारत के खिलाफ अंतिम सीरीज के बाद से टी20 मैच नहीं खेला है लेकिन उनके छह खिलाड़ी बिग बैश लीग में खेलकर यहां पहुंचे हैं।
कोहली ने वनडे में 14 पारियों में 133.55 के लाजवाब औसत से 1202 रन बनाए थे और उन्होंने अपने स्कोर को छह बार शतक में और तीन बार अर्धशतकों में बदला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टी20 में उनका औसत 61 रन रहा है, जिसमें से पांच अर्धशतक रहे हैं।
यह सीरीज वर्ल्ड के लिए 'ड्रेस रिहर्सल' का काम करेगी क्योंकि कोहली विश्व कप से पहले अंतिम आकलन करना चाहेंगे। कोहली भी 2018 में शानदार प्रदर्शन के बाद रन जुटाना चाहेंगे, उन्होंने साल का अंत सभी प्रारूपों के 38 मैचों में 2735 रन बनाकर किया था।
वर्ष 2016 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से अंतिम जीत दर्ज की थी और इस बार कोहली की टीम स्कोर 2-0 करना चाहेंगे।
भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगता है कि विश्व कप तैयारियों के अंतर्गत तर्कसंगत यही होता कि उनकी टीम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बजाय दो और वनडे मुकाबले खेलती। भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 और पांच वनडे खेलेगी जो पांच जून को साउथम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के शुरूआती मुकाबले से पहले उनकी अंतिम अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला होगी।
विजय शंकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले उमेश यादव के साथ मिलकर भारतीय नेट्स पर जमकर अभ्यास किया। यह 28 वर्षीय आलराउंडर भारत की विश्व कप योजनाओं का अहम हिस्सा है। शंकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी क्षमता का अच्छा नमूना पेश किया था लेकिन उन्होंने पर्याप्त गेंदबाजी नहीं की थी और आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में भारतीय टीम प्रबंधन उनकी इस क्षमता को भी परखना चाहता है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला युवा खिलाड़ियों के लिये विश्व कप में स्थान बनाने के लिये दावा पेश करने का सुनहरा मौका प्रदान करेगी क्योंकि निलंबित स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर चोटिल चल रहे हैं।
भारत भले ही टी20 में ऑस्ट्रेलिया से जीत के रिकॉर्ड में 11-6 से आगे हो लेकिन उसके खिलाफ पिछली दो सीरीज - अपनी सरजमीं पर 2017 और फिर ऑस्ट्रेलिया में 2018 - में स्कोर 1-1 से बराबर रहा है।
खेल के इस छोटे प्रारूप में भारतीय टीम का प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा है, टीम को हाल में न्यू जीलैंड के खिलाफ 1-2 से हार मिली थी।
भारतीय टीम के अपनी परखी जोड़ी युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पंड्या के साथ ही उतरने की संभावना है जिन्होंने हाल के समय में घरेलू टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
भारत के नंबर एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से गेंदबाजी विभाग में मजबूती आएगी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ थोड़ा फीका लगा था। बुमराह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने से केवल दो विकेट दूर हैं और यह उपलब्धि सिर्फ रविचंद्रन अश्विन के नाम है जो अभी टीम से बाहर चल रहे हैं।
कार्तिक को सभी की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था क्योंकि न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक टी20 मैच में उन्होंने एक रन लेने से इनकार कर दिया था जब दूसरे छोर पर क्रुणाल पंड्या थे।
दिनेश कार्तिक भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। खुद को साबित करने के लिए उनके पास सिर्फ ये दो टी20 मैच ही होंगे क्योंकि उन्हें पहली ही वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है।
विजय शंकर के लिए भी यह खुद का दावा मजबूत करने का अच्छा मौका होगा। पीठ की चोट के कारण बाहर हुए हार्दिक पंड्या इस सीरीज में नहीं हैं। शंकर दिखा चुके हें कि वह बल्ले से आक्रामक प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन सवाल उनकी गेंदबाजी का होगा कि यह कितनी प्रभावशाली हो सकती है।
विश्व कप की दौड़ में दिनेश कार्तिक को वनडे टीम से बाहर करने के बाद पंत को खुद का दावा मजबूत करने के लिए कुछ और मौके मिलेंगे।
कप्तान कोहली तीन हफ्ते के ब्रेक के बाद लौटे हैं, वह ऋषभ पंत और विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों पर कड़ी निगाहें लगाए होंगे जो इस सूची में जगह बनाने के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं।