अफगानिस्तान की टीम पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा। अपनी टीम की इस शानदार जीत पर अफगानी सेलिब्रिटी वाजमा अयूबी ने सभी को बधाई दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि भारत की जीत उनके लिए घर की ही बात है।
अयूबी ने शेयर की तस्वीर
अयूबी अफगानी मॉडल हैं और क्रिकेट फैन भी हैं। वह काफी समय से क्रिकेट फॉलो कर रही हैं और काफी लोकप्रिय है। उन्होंने साड़ी में अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की जिसके पीछे फूलों से बनी रंगोली दिखाई दे रही है।
भारत का जीतना भी अयूबी के लिए घर की बात
अयूबी ने ट्वीट में लिखा, ‘जिन लोगों ने अफगानिस्तान के सेमीफाइनल तक के सफर में उन्हें चीयर किया उन सभी को शुक्रिया। हमारे इंडिया समर्थकों का भी शुक्रिया जिन्होंने हमारे क्रिकेटर्स पर भरोसा दिखाया। उन्होंने अफगानिस्तानी टीम को अपनी टीम की तरह ही चीयर किया। इंशाल्लाह भारत और अफगानिस्तान का फाइनल में आमना-सामना होगा। जो भी जीते हमारे लिए तो घर की ही बात है।’
यूएई में रहती हैं वाजमा
वाजमा 28 साल की इंफ्लूएंसर हैं जो कि अफगानिस्तान के कुंडूज की रहने वाली हैं। हालांकि वह काफी समय से दुबई में ही रहती हैं। वहीं पली बढ़ी हैं। वह क्रिकेट काफी पसंद करती हैं और हर अहम मैच में अपनी टीम का समर्थन भी करती हैं। अयूबी शुरुआत में मिस्ट्री गर्ल के तौर पर ट्विटर पर ट्रेड होती थीं।
साल 2023 के वर्ल्ड कप में बहुत ज्यादा चर्चा में आई। वह भारत के मैचों के दौरान विराट कोहली की जर्सी में नजर आती थीं। अफगानिस्तान के अलावा वह भारतीय टीम को भी चीयर करती हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच दोस्ती को लेकर भी काफी ट्वीट किए हैं। वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की आलोचना करने को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं।
बिजनेसवुमेन हैं अयूबी
अयूबी का अपना फैशन ब्रांड भी है जिसका नाम लामन क्लोदिंग है। वह यूएई में रियल स्टेट और क्रिप्टो की इनवेस्टर भी है। वह एनजीओ भी चलाती हैं जो कि अफगानिस्तान में जरूरतमंद बच्चों की मदद करती है। अयूबी ने अफगानिस्तान के बिजनेसमैन अहमान से शादी की थी लेकिन साल 2018 में वह उनसे अलग हो गई। उन्होंने इसके बाद अपने बेटे जैन की कस्टडी भी ले ली।
