Ind vs Afg: इंग्लैंड और वेल्स में जारी आईसीसी विश्व कप 2019 का 28वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसल किया हैं। साउथम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में भारत अपने अजेय क्रम को जारी रखना चाहेगी। इस टूर्नामेंट में अबतक भारत एक भी मैच नहीं हारा है। वहीं अफगानिस्तान अबतक अब भी अपनी पहली जीत के इंतजार में है। भारत ने अब तक दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है वहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बारिश के चलते मैच रद्द हो गया था।

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में हैं। रोहित अबतक इस टूर्नामेंट में दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। उनके अलावा विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, महेंद्र सिंह धोनी और लोकेश राहुल अच्छी लय में दिख रहे हैं। राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाई थी। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्लेइंग इलेवन –
भारत- विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

अफगानिस्तान – गुलबदीन नाइब (कप्तान), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली ख़िल (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह ज़द्रन, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान

Live Blog

Highlights

    14:53 (IST)22 Jun 2019
    टॉस

    इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसल किया हैं।

    14:21 (IST)22 Jun 2019
    अंक अर्जित करें

    अफगानिस्तान को उम्मीद होगी कि उनके स्टार क्रिकेटर अपना सर्वश्रेष्ठ दें और प्रतियोगिता में अंक अर्जित करने में उनकी मदद करें। 

    14:11 (IST)22 Jun 2019
    राशिद खान अभी तक लय नहीं पा सके

    अबतक अफगानिस्तान ने बल्ले और गेंद दोनों से खराब प्रदर्शन किया है और उनकी फील्डिंग भी निराशाजनक रही है। राशिद खान अभी तक टूर्नामेंट में अपनी लय नहीं पा सके हैं और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला है।

    13:48 (IST)22 Jun 2019

    टीम इंडिया खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान

    भारतीय टीम के लिए खिलाड़ियों की फिटनेस सबसे बड़ी चिंता है। टीम ने अभी 4 मैच खेले हैं। इनमें से एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। बाकी के 3 मैच में उसके 2 खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। शिखर धवन के अंगूठे और भुवनेश्वर कुमार की एड़ी में चोट लगी है। अभ्यास सत्र में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विजय शंकर भी चोटिल हो गए हैं। इस मैच में भारतीय टीम को जीत के साथ खिलाड़ियों की फिटनेस भी बरकरार रखना होगा।

    13:27 (IST)22 Jun 2019

    अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया अजेय

    भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय मैच एक मई 2010 को खेला था। तब से अब तक उसने अफगानिस्तान के खिलाफ 5 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें एक टेस्ट, 2 वनडे और 2 टी20 मुकाबले हुए हैं। उसने 5 में से 4 मैच जीते हैं, जबकि एक वनडे टाई रहा है। दोनों के बीच हुआ आखिरी मैच टाई रहा था। ऐसे में टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी।

    13:08 (IST)22 Jun 2019
    एशिया कप के प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा अफगानिस्तान

    दूसरी ओर, अफगानिस्तान पिछले साल विश्व कप क्वालीफायर और एशिया कप में किए गए अपने जादुई प्रदर्शन को दोहराने में सफल नहीं हो पाया है। अब तक उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

    12:39 (IST)22 Jun 2019
    शंकर के टीम में शामिल होने पर संदेह

    विजय शंकर के भी टीम में शामिल होने पर भी संदेह है क्योंकि बुधवार को भारत के प्रशिक्षण सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह का यॉर्कर उनके पांव पर लगा जिसके बाद वह तकलीफ में दिखे। हालांकि, बुमराह ने बताया कि चोट गंभीर नहीं थी और शंकर खेलने के लिए फिट हैं।

    12:22 (IST)22 Jun 2019
    शमी का खेलना तय

    राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाई। भुवनेश्वर के स्थान पर मोहम्मद शमी का अगले मैच में खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

    11:59 (IST)22 Jun 2019
    ऋषभ पंत टीम में आए हैं

    धवन को अंगूठे में हुए फ्रैक्च र के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। उनके स्थान पर ऋषभ पंत टीम में आए हैं। भुवनेश्वर को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है और वह अगले दो-तीन मैचों के लिए बाहर हुए हैं। 

    11:42 (IST)22 Jun 2019
    भुवनेश्वर कुमार चोटिल

    शिखर धवन के बाहर होने और भुवनेश्वर कुमार जैसे प्रमुख खिलाड़ी के चोटिल होने से टीम प्रबंधन को थोड़ी चिंता हुई है लेकिन धवन के स्थान पर लोकेश राहुल ने जिस तरह का खेल दिखाया था, उससे यह चिंता थोड़ी कम हुई होगी।

    11:25 (IST)22 Jun 2019
    रोहित शानदार फॉर्म में

    रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। विराट कोहली भी अपने जोन में नजर आ रहे हैं जबकि लोकेश राहुल का भी प्रदर्शन दमदार रहा है।

    11:03 (IST)22 Jun 2019
    भारत का शानदार प्रदर्शन

    भारत ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत को शीर्ष क्रम ने लगातार अच्छी शुरूआत दिलाई है और गेंदबाजी एवं फील्डिंग में भी टीम ने अनुशासित प्रदर्शन किया है।

    10:47 (IST)22 Jun 2019
    अजेय क्रम जारी रखना चाहेगी भारतीय टीम

    चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में अपने अजेय क्रम को जारी रखना चाहेगी।