भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान इशान किशन मंगलवार को तब विवादों में फंस गए जब उस कार ने एक आटोरिक्शा पर टक्कर मार दी जिसमें वह सवार थे। रिपोर्टों में दावा किया गया था कि उन्हें लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए गिरफ्तार किया गया था। किशन और उनके पिता प्रणब पांडे के साथ इस घटना के बाद ‘हाथापाई’ की गई। पुलिस ने हालांकि युवा क्रिकेटर की गिरफ्तारी से इनकार किया और कहा कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मामला सुलझा दिया गया था। कंकड़बाग पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी विजय कुमार मिश्रा ने कहा, ‘इस मामले में कोई गिरफ्तारी या प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। दोनों ही पक्षों ने मंगलवार को पुलिस स्टेशन में आपसी सहमति से यह मामला निबटा दिया था।’

थाना प्रभारी ने कहा कि जब दुर्घटना घटी तो किशन के पिता पांडे कार चला रहे थे। इससे आटोरिक्शा उलट गया और एक महिला को हल्की चोटें लगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव नीरज सिंह ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और इस क्रिकेटर ने अभ्यास शुरू कर दिया है। घटना के बाद नीरज सिंह पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि किशन और उनके पिता राजेंद्र नगर स्थित अपने आवास से खेल सामान की दुकान पर जा रहे थे और तब यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने कहा, ‘अचानक ही आटोरिक्शा ने सड़क पार करनी चाही और उस पर पीछे से टक्कर लग गई। उसमें दो महिलाएं सवार थी जिन्होंने गुस्से में किशन और उनके पिता के साथ हाथापाई की। सौभाग्य से पुलिस वहां पहुंच गई और उसने स्थिति संभाल ली। एक महिला को हल्की चोट आई है। किशन और उनके पिता दोनों ने सहयोगी रवैया अपनाया और मामला सुलझा दिया गया है।’

रिपोर्टों में हालांकि दावा किया गया था कि बांग्लादेश में होने वाले आइसीसी अंडर 19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किए गए 17 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्टों में यह भी कहा गया था कि इशान अपने पिता की कार चला रहा थे जब उन्होंने तेजी से एक आटोरिक्शा पर पीछे से टक्कर मारी जिससे कुछ यात्री चोटिल हो गए। सिंह ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इस घटना को बढ़ा चढ़ाकर क्यों पेश कर दिया गया। कुछ भी गंभीर नहीं था और किशन ने बुधवार से अभ्यास भी शुरू कर दिया है। अंडर 19 विश्व कप 27 जनवरी से 14 फरवरी के बीच बांग्लादेश में होगा। भारत का पहला मैच 28 जनवरी को आयरलैंड से होगा।