India U19 vs United Arab Emirates U19 Asia Cup 2025: अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत अपने अभियान का आगाज यूएई के खिलाफ करेगा और आयुष महात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। भारतीय टीम इस खिताब को अब तक 8 बार जीत चुकी है और उसकी नजर इस बार 9वीं बार चैंपियन बनने पर होगी। भारत की टीम पिछले सीजन में उप-विजेता रही थी और इस बार एक मजबूत दावेदार के रूप में टाइटल जीतने उतरेगी।

इस मैच में सबकी नजर सबसे ज्यादा वैभव सूर्यवंशी पर होगी जिन्होंने अपने आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा रखा है। इंडिया को इस बार पाकिस्तान, मलेशिया और यूएई के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान की टीम ग्रुप बी में हैं। भारत के खिलाफ यूएई को अपने घरेलू मैदान पर खेलना है ऐसे में वो मेहमान टीम को चुनौती दे सकते हैं। भारत और यूएई के बीच होने वाले मुकाबले को आप लाइव इस तरह से देख सकते हैं।

इंडिया अंडर 19 बनाम यूएई अंडर 19 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

इंडिया अंडर 19 बनाम यूएई अंडर 19 मैच कब खेला जाएगा?
इंडिया अंडर 19 बनाम यूएई अंडर 19 मैच 12 दिसंबर को खेला जाएगा।

इंडिया अंडर 19 बनाम यूएई अंडर 19 मैच कहां खेला जाएगा?
इंडिया अंडर 19 बनाम यूएई अंडर 19 मैच अबू धाबी में ICC एकेडमी में खेला जाएगा। मैच सुबह 10:30 पर शुरू होगा।

इंडिया अंडर 19 बनाम यूएई अंडर 19 को टीवी पर कैसे देखें?
इंडिया अंडर 19 बनाम यूएई अंडर 19 मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।

इंडिया अंडर 19 बनाम यूएई अंडर 19 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां की जाएगी?
इंडिया अंडर 19 बनाम यूएई अंडर 19 की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

भारत की टीम: आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), हरवंश सिंह (विकेट कीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, नमन पुष्पक, डी दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज।

यूएई की टीम: यायिन राय (कप्तान), अहमद खोदादाद, अलीअसगर शम्स, अयान मिस्बाह, करण धीमान, मुहम्मद बाजिल असिम, नसीम खान, नूरुल्लाह अयोबी, पृथ्वी मधु, रेयान खान, सालेह अमीन, शालोम डिसूज़ा, उदिश सूरी, युग शर्मा, जैनुल्लाह रहमानी।