IND U19 vs UAE U19 Match, Asia Cup Under 19 2025 Live Streaming: अंडर 19 एशिया कप 2025 का दुबई में आयोजन होने जा रहा है। 12 दिसंबर से 21 दिसंबर तक इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट फिफ्टी ओवर फॉर्मेट का होगा।
वैभव सू्र्यवंशी-आयुष म्हात्रे ओपनर, अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
अंडर 19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम की कमान आयुष म्हात्रे संभाल रहे हैं। वहीं वैभव सूर्यवंशी भी इस टीम का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट के लिए चार-चार टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप ए में इंडिया, यूएई, पाकिस्तान और मलेशिया की टीमें मौजूद हैं। जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल मौजूद हैं।
भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े सभी सवालों के जवाब:-
- भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप का पहला मैच कहां खेला जाएगा?
- भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप का पहला मैच दुबई के आईसीसी एकेडमी स्टेडियम में खेला जाएगा।
- भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप का पहला मैच कब खेला जाएगा?
- भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप का पहला मैच गुरुवार 11 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा।
- भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच का टॉस कितने बजे होगा?
- भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच का टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे होगा।
- भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच का लाइव एक्शन कितने बजे शुरू होगा?
- भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा।
- भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच का लाइव प्रसारण कहां देख पाएंगे?
- भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख पाएंगे।
- भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
- भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और उसकी वेबसाइट पर देख पाएंगे।
