IND U19 vs UAE U19 Match, Asia Cup Under 19 2025 Live Streaming, Squad, Playing 11 Prediction: अंडर 19 एशिया कप 2025 का दुबई में आयोजन होने जा रहा है। 12 दिसंबर से 21 दिसंबर तक इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट फिफ्टी ओवर फॉर्मेट का होगा।

वैभव सू्र्यवंशी-आयुष म्हात्रे ओपनर, अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अंडर 19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम की कमान आयुष म्हात्रे संभाल रहे हैं। वहीं वैभव सूर्यवंशी भी इस टीम का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट के लिए चार-चार टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप ए में इंडिया, यूएई, पाकिस्तान और मलेशिया की टीमें मौजूद हैं। जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल मौजूद हैं।

Ind vs SA, 2nd T20I: ये है भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 की प्लेइंग 11, वेन्यू, स्क्वाड, हेड टू हेड समेत पूरी जानकारी

भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

  • भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप का पहला मैच कहां खेला जाएगा?
  • भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप का पहला मैच दुबई के आईसीसी एकेडमी स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप का पहला मैच कब खेला जाएगा?
  • भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप का पहला मैच शुक्रवार 12 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा।
  • भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच का टॉस कितने बजे होगा?
  • भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच का टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे होगा।
  • भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच का लाइव एक्शन कितने बजे शुरू होगा?
  • भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा।
  • भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच का लाइव प्रसारण कहां देख पाएंगे?
  • भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख पाएंगे।
  • भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
  • भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और उसकी वेबसाइट पर देख पाएंगे।

दोनों टीमों के स्क्वाड

भारत: आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, नमन पुष्पक, दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, एरोन जॉर्ज।

यूएई: यायिन राय (कप्तान), अहमद खोदादाद, अयान मिस्बाह, करण धीमान, अलियासगर शम्स, मुहम्मद बाजिल आसिम, नसीम खान, रेयान खान, सालेह अमीन, नूरुल्लाह अयोबी, पृथ्वी मधु, शालोम डिसूजा, उदीश सूरी, युग शर्मा, जैनुल्लाह रहमानी।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मलहोत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, एरोन जॉर्ज, उद्धव मोहन।

यूएई की संभावित प्लेइंग 11

यायिन राय (कप्तान), सालेह अमीन, शालोम डिसूजा/अहमद खोदादाद पृथ्वी मधु, उदीश सूरी, अयान मिस्बाह, रेयान खान, करण धीमान, मुहम्मद बाज़िल आसिम, नसीम खान, ज़ैनुल्लाह रहमानी।

अंडर 19 एशिया कप का शेड्यूल

दिनमैचस्टेडियम
12 दिसंबर (शुक्रवार)भारत बनाम यूएईआईसीसी एकेडमी
12 दिसंबर (शुक्रवार)पाकिस्तान बनाम मलेशिाद सेवंस
13 दिसंबर (शनिवार)अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेशआईसीसी एकेडमी
13 दिसंबर (शनिवार)श्रीलंका बनाम नेपालद सेवंस
14 दिसंबर (रविवार)भारत बनाम पाकिस्तानआईसीसी एकेडमी
14 दिसंबर (रविवार)यूएई बनाम मलेशियाद सेवंंस
15 दिसंबर (सोमवार)अफगाानिस्तान बनाम श्रीलंकाआईसीसी एकेडमी
15 दिसंबर (सोमवार)बांग्लादेश बनाम नेपालद सेवंस
16 दिसंबर (मंगलवार)पाकिस्ताान बनाम यूएईआईसीसी एकेडमी
16 दिसंबर (मंगलवार)भारत बनाम मलेशियाद सेवंस
17 दिसंबर (बुधवार)बांंग्लादेश बनाम श्रीलंकाआईसीसी एकेडमी
17 दिसंबर (बुधवार)अफगानिस्तान बनाम नेपालद सेवंस
19 दिसंबर (शुक्रवार)सेमीफाइनल 1 (ए1 बनाम बी2)आईसीसी एकेडमी
19 दिसंबर (शुक्रवार)सेमीफाइनल 2 (बी1 बनाम ए2)द सेवंस
21 दिसंबर (रविवार)फाइनलआईसीसी एकेडमी