India U19 vs Sri Lanka U19 Asia Cup 2025 Semi Final: आयुष महात्रे की कप्तानी में इंडिया अंडर19 टीम ने अपने तीनों लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली थी जहां उसे अब श्रीलंका अंडर 19 टीम से भिड़ना है। भारत फाइनल में पहुंचने से अब सिर्फ एक कदम ही दूर है।

IND U19 vs SL U19 Semi Final Match Live Cricket Score: Watch Here

सेमीफाइनल में भारत का सामना श्रीलंका के साथ आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई में शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे से होगा। मैच में टॉस का समय सुबह 10.00 बजे का होगा। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले का आनंद आप लाइव किस तरह से ले सकते हैं इसके बारे में जानते हैं।

वैभव-आयुष ओपनर, सेमीफाइनल के लिए श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

इंडिया अंडर 19 बनाम श्रीलंका अंडर 19 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

इंडिया अंडर 19 बनाम श्रीलंका अंडर 19 सेमीफाइनल मैच कब खेला जाएगा?
इंडिया अंडर 19 बनाम श्रीलंका अंडर 19 सेमीफाइनल मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा।

इंडिया अंडर 19 बनाम श्रीलंका अंडर 19 सेमीफाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
इंडिया अंडर 19 बनाम श्रीलंका अंडर 19 सेमीफाइनल मैच आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई में खेला जाएगा। मैच सुबह 10:30 पर शुरू होगा।

इंडिया अंडर 19 बनाम श्रीलंका अंडर 19 सेमीफाइनल मैच को टीवी पर कैसे देखें?
इंडिया अंडर 19 बनाम श्रीलंका अंडर 19 सेमीफाइनल मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।

इंडिया अंडर 19 बनाम श्रीलंका अंडर 19 सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां की जाएगी?
इंडिया अंडर 19 बनाम श्रीलंका अंडर 19 सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

भारत की टीम: आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), हरवंश सिंह (विकेट कीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, नमन पुष्पक, डी दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज।

श्रीलंका की टीम: दिमंथा महाविथाना, वीरन चामुदिथा, किथमा विथनपतिराना, कविजा गमागे, विमथ दिनसारा (कप्तान), चमिका हेनातिगाला, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (डब्ल्यू), सेठमिका सेनेविरत्ने, रासिथ निमसारा, थारुशा नवोदय, मथुलन कुगाथास, विग्नेश्वरन आकाश, थारुशा नेथसारा, सनुजा निंदुवारा।

अभिषेक शर्मा- संजू सैमसन ओपनर, गिल आउट; 5वें टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11