इंडिया अंडर 19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा और इस मैच में टॉस का समय सुबह 9 बजे का होगा।

भारत ने इस यूथ वनडे सीरीज का पहला मैच जीत लिया था और सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका है जबकि कंगारू टीम इस मैच में वापसी करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच आप भारत में इस तरह से लाइव देख सकते हैं। इंडिया अंडर 19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स-

इंडिया U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 दूसरा वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा?
इंडिया U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 दूसरा यूथ वनडे मैच ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।

इंडिया U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 दूसरा वनडे मैच कैसे देखें?
इंडिया U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 दूसरा यूथ वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होगा।

इंडिया U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 दूसरा वनडे मैच लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
इंडिया U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 दूसरा यूथ वनडे मैच JioHotstar पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

इंडिया U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा ​​(उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिशक चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उद्धव मोहन, अमन चौहान।

ऑस्ट्रेलिया U19 टीम: साइमन बुज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मलाजक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हैडेन शिलर, चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन, विल बायरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग, ​​जेडेन ड्रैपर।

रिजर्व: जेड होलिक, टॉम पैडिंगटन, जूलियन ऑसबोर्न।