इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की समाप्ति के बाद भारतीय खिलाड़ी अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए कमर कस रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे कुछ सीनियर खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इनका इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए चयन हुया है। इसके अलावा वे इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भी खेलते दिखाई देंगे।

भारत के इंग्लैंंड दौरे के दौरान दो भारतीय टीमें एक बार फिर एक साथ मैच खेलते दिखाई देंगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद टी-20 टीम 26 और 28 जून को दो टी-20 मैच में आयरलैंड का सामना करेगी। जिस समय टी-20 टीम डबलिन में आयरलैंड से भिड़ेगी, उस समय टेस्ट टीम के सदस्य लीसेस्टरशायर के खिलाफ लीसेस्टर के ग्रेस रोड में चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेंगे।

एक हफ्ते बाद ऐसा फिर होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 1 से 5 जुलाई तक बर्मिंघम में खेला जाना है। जिस समय रोहित शर्मा टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे, उस समय एक टी20 टीम डर्बीशायर के खिलाफ वार्म-अप मैच खेलेगी। हालांकि मैच बर्मिंघम में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद होगा।

3 जुलाई को भारतीय टी20 टीम का सामना नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ काउंटी ग्राउंड नॉर्थम्प्टन में होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 से शुरू होगा। यह टेस्ट मैच का तीसरा दिन होगा। गौरतलब है कि कोरोना के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट स्थगित हो गया। यही मैच 1 जुलाई से खेला जाएगा। टीम इंडिया 2-1 से आगे है।

बीसीसीआई ने आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए सीमित ओवरों की सीरीज के टीम की घोषणा नहीं की है। इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ सीरीज में प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी होगी। इसलिए कुछ खिलाड़ी जो आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगे, वे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

बता दें कि टीम इंडिया के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट टीम के साथ होंगे। ऐसे में एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को आयरलैंड दौरे के दौरान कोचिंग स्टाफ का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी की गई है और वे अभ्यास मैचों के दौरान भी इस भूमिका में नजर आ सकते हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच लिमिटेड ओवर्स सीरीज 7 से 17 जुलाई तक खेली जानी है।