भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच खेला गया प्रैक्टिस मैच बिना किसी नजीते के शनिवार को ड्रॉ पर समाप्त हो गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने चौथे दिन शनिवार को छह विकेट के नुकसान पर 356 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम अपनी पहली पारी में 544 रन का विशाल स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम इसके जवाब में चौथे और अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 211 रन ही बना सकी और मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। पहली पारी में 358 रन का स्कोर बनाने वाली भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में मुरली विजय ने 129 और लोकेश राहुल ने 62 रन की पारी खेली। विजय ने 132 गेंदों पर 16 चौके और पांच छक्के लगाए। राहुल ने 98 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया। हनुमा विहारी 32 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। विजय का पहले टेस्ट से पहले फॉर्म में आना टीम की मुश्किलों को कम करने का काम कर सकती है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए डी फालिंस और डॉर्सी शॉर्ट को एक-एक विकेट मिला। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में हैरी निएल्सन ने 100, एरॉन हार्डी ने 86, डॉर्सी शॉर्ट ने 74, मेक्स ब्रायंट ने 62 और डेनियल फालिंस ने 43 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी को तीन, रविचंद्रन अश्विन को दो और उमेश यादव, इशांत शर्मा, कप्तान विराट कोहली तथा जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिले।

बता दें कि पृथ्वी शॉ चोटिल होने के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम की सलामी बल्लेबाजी की कमान एक बार फिर अनुभवी मुरली विजय को दिया जाना तय माना जा रहा है। मुरली विजय ने इस साल अपना अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जहां वो दोनों ही पारियों में खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए थे। विजय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे। (एजेंसी इनपुट के साथ)