DD vs SKM, Round 7, Group E, Syed Mushtaq Ali Trophy 2019-20: भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लगातार रन बनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। धवन सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में रन बनाने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं। शिखर धवन दिल्ली की ओर से खेलते हुए पिछले तीन मैचों के दौरान कोई बड़ा स्कोर नहीं कर सकें हैं। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में भी धवन का बल्ला खामोश ही रहा है। भारत को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलना है। अगर धवन इसी तरह फ्लॉप होते रहे तो टीम में उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के तौर पर भारत के दो ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। राहुल और मयंक मौजूदा समय में लगातार रन बना रहे हैं और ऐसे में धवन की जगह उन्हें टीम में शामिल करना टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
लेग स्पिनर करण डागर की फिरकी के जादू के बाद सलामी बल्लेबाज हितेन दलाल के तूफानी अर्धशतक से दिल्ली ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली टी20 के ग्रुप ई मुकाबले में सिक्किम के खिलाफ नौ विकेट की आसान जीत दर्ज की। डागर (12 रन पर चार विकेट) और तेज गेंदबाज सिमरनजीत सिंह (17 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने सिक्किम की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 88 रन ही बना सकी। दिल्ली ने इसके जवाब में दलाल की 24 गेंद में 54 रन की पारी की बदौलत 11 ओवर शेष रहते नौ विकेट पर 91 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
इस जीत से दिल्ली की टीम ग्रुप ई में सात मैचों में 18 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। झारखंड की टीम सात मैचों में 22 अंक के साथ शीर्ष पर है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी सिक्किम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाजों विवेक दियाली और यशपाल सिंह के विकेट गंवा दिए जिन्हें सिमरनजीत ने पवेलियन भेजा। विकेटकीपर आशीष थापा (17) और शीर्ष स्कोरर कप्तान इकबाल अब्दुल्ला (37) ने 45 रन की साझेदारी की लेकिन डागर ने 11वें ओवर में कप्तान को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया।
डागर ने इसके बाद मध्यक्रम को ध्वस्त करते हुए प्लेजर तमांग (00), बिनाय उपरेती (01) और थापा को पवेलियन भेजा। इसके जवाब में दिल्ली ने खराब फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (19) का विकेट गंवाने के बाद नौ ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। विकेटकीपर अनुज रावत 14 रन बनाकर नाबाद रहे। दलाल ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के मारे। (भाषा इनपुट के साथ)


