India vs Sri Lanka (IND vs SL) 2nd ODI Dream11 Team Prediction, Playing 11, Squad: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। वहीं श्रीलंका इसे हर हार में जीत कर सीरीज बचाना चाहेगा।
भारतीय टीम शिखर धवन के नेतृत्व में इस सीरीज में उतरी है। धवन पहली बार टीम की कमान संभाल रहे हैं और उन्होंने पहले मैच में जीत के साथ शुरूआत की है। धवन ने पहले मैच में नाबाद 86 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान खराब प्रदर्शन के बाद कुछ समय के लिए टीम से बाहर रहे पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन तरीके से वापसी की और पहले वनडे में 24 गेंदों पर 43 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई।
इनके अलावा पहले मैच से वनडे में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज ईशान किशन ने 42 गेंदों पर 59 रनों का स्कोर कर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी। दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम जो चोट तथा निलंबन के कारण अपने शीर्ष खिलाड़ियों के बिना खेलने उतरी वह प्रदर्शन करने में नाकाम रही और उसकी कोशिश वापसी करने पर होगी।
संभावित टीम
भारत – शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका – दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुशमंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन
श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। उसने मेजबान के दिए 263 रन के लक्ष्य को 80 गेंद पहले ही चेज कर लिया था। आज दूसरे वनडे में भी टीम इंडिया अगर जीत दर्ज करती है तो वो 2-0 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा जमा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ये श्रीलंका के खिलाफ भारत की 1982 के बाद से अब तक 14वीं वनडे सीरीज जीत होगी।
आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच धीमी है और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार है। ऐसे में दूसरे वनडे में एक बार फिर कुलदीप और चहल की जोड़ी कमाल दिखा सकती है। साथ ही क्रुणाल पांड्या ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी एक बार फिर उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के कंधो पर रहेगी। इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग कर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी।
पहले मैच में श्रीलंका की बल्लेबाजी कमजोर नज़र आई थी। साला,ई बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और मिनोड भानुका के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदेशन नहीं किया था। ऐसे में लंका कई बदलाव कर सकता है।
पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ जिस कॉम्बीनेशन ने जीत दर्ज की है निश्चित ही आज राहुल द्रविड और शिखर धवन टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। कुलचा का कमाल फिर दिखेगा।
टीम के उपकपटन भुवनेश्वर कुमार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्हें दीपक चहर से अच्छा साथ मिल रहा है। वहीं पांचवे गेंदबाज के रूप में भारत के पास पांड्या बंधु हैं। दोनों अच्छे फॉर्म में हैं।
भारतीय युवा बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इन दोनों गेंदबाजों ने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला था और इनके प्रदर्शन को लेकर संशय बना हुआ था।
इशान किशन ने पिछले मैच में डेब्यु करते हुए बेहतरीन अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 42 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से वह 59 रन की पारी खेली थी। ऐसे में भारतीय टीम को उनसे इस मैच में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
पहले मैच से पहले मांसपेशियों में खिचव के चलते विकेटकीपर बल्लेवाज़ संजु सैमसन चोटिल हो गए थे। ऐसे में उन्हें इस मैच में मौका मिल सकता है। हालांकि टीम से सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया था। लेकिन द्रविड़ सभी खिलाड़ियों को खेलने का मौका देना चाहते हैं ऐसे में सैमसन को मनीष पांडे की जगह टीम में शामिल किया जा सकता।