India vs Sri Lanka Playing 11: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय युवा खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब हैं। इस मैच में भारतीय टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में होगी तो वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उपकप्तानी करेंगे।
शिखर धवन के साथ पृथ्वी शॉ का ओपनिंग का जिम्मा संभालना लगभग तय है। इसके साथ ही टीम इंडिया आज संजू सैमसन को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका देगी। संजू सैमसन भारत की ओर से नंबर चार पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
वहीं श्रीलंका की कप्तानी दासुन शनाका के हाथों में है। शनाका के अलावा ऑलराउंडर धनंजय डिसिल्वा और तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को छोड़कर कोई भी ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आता है जो भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे सके। ब्रिटेन दौरे में जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन के कारण कुसाल मेंडिस और निरोशन डिकवेला के निलंबन और पूर्व कप्तान कुसाल परेरा के चोटिल होने से श्रीलंका कमजोर पड़ गया है।
श्रीलंका के मौसम विभाग ने रविवार को कोलंबो में बारिश होने का अनुमान जताया है। बारिश की वजह से दोनों टीमों की समस्या काफी बढ़ सकती है। बारिश की वजह से मैच का कितना हिस्सा प्रभावित होगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।
प्लेइंग इलेवन –
भारत – शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका – दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुशमंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन
Highlights
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर से वनडे टीम की कप्तानी में बदलाव किया है। कुसल परेरा को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मिली करारी हार के बाद कप्तानी से हटा दिया गया। दासुन शनाका इस सीरीज में टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे। कुसल परेरा हालांकि चोट की वजह से लिमिटिड ओवर सीरीज से बाहर हो गए हैं। शनाका ने भारत को कड़ी टक्कर देने का दावा किया है।
भारत के पास शिखर धवन और पृथ्वी शॉ जैसे अनुभवी सलामी बल्लेबाज हैं। दोनों के पास अंतरराष्ट्रीय मैचों का अच्छा खासा अनुभव है। वहीं मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, संजु सैमसन और मनीष पांडे हैं।
भारत के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक हैं और उन्हें युवाओं को संवारने का काम सौंपा गया है। उन्होंने विदेशी दौरों पर ए टीम के हिस्से के रूप में श्रीलंका में कई खिलाड़ियों के साथ यात्रा की है।
विकेट कीपर बल्लेबाज संजु सैमसन का आज वनडे डेब्यू हो सकता है। सैमसन इस आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में थे। वे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी हैं।