Ravi Shastri slammed Ms Dhoni critics: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चाओं का माहौल गर्म है। धोनी वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। वर्ल्ड कप के बाद वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और अब बांग्लादेश के खिलाफ टीम का ऐलान हुआ, लेकिन धोनी का नाम किसी भी सीरीज में शामिल नहीं किया गया। चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कुछ दिन पहले ही साफ किया था कि वह ऋषभ पंत को लंबे समय तक मौका देने की मंशा रखते हैं और कहा कि महेंद्र सिंह धोनी भी युवाओं को अवसर प्रदान करने के चयनकर्ताओं के रवैये से सहमत हैं। ऐसे में धोनी आगे क्रिकेट खेलेंगे या नहीं इस बात पर स्पष्टता नहीं हो पाई है। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में धोनी को लेकर अपनी बात रखी।

रवि शास्त्री ने धोनी पर सवाल खड़े करने वाले उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया। शास्त्री ने कहा, ‘धोनी को कब क्या करना है वो अच्छी तरह जानते हैं। उन्हें संन्यास की नसीहत देने वाले आधे लोग अपने जूतों के फीते तक ठीक से नहीं बांध सकते हैं। लगता है देश में कोई और मुद्दा बात करने के लिए बचा ही नहीं यही वजह है कि इन दिनों हर कोई इसी चर्चा में लगा हुआ है। मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को इतनी जल्दबाजी किसी बात की है।’

वहीं धोनी के भविष्य के बारे में चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि यह पूरी तरह से उनका फैसला होगा। प्रसाद ने कहा, ‘घरेलू क्रिकेट में खेलना और लय हासिल करना या संन्यास पर विचार करना सब कुछ पूरी तरह से उनका निजी फैसला होगा। हमने पहले ही भविष्य के लिए खाका खींच दिया है।’

धोनी को लेकर सोशल मीडिया पर दो खेमों में फैंस बंटे हुए दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ ऐसे फैंस हैं जो धोनी को वापस मैदान पर खेलता देखना चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो चाहते हैं कि धोनी जल्द से जल्द रिटायरमेंट लेकर युवाओं को मौका दें।