दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में भारतीय टीम को मिली हार से भारतीय कप्तान विराट कोहली निराश नजर आए। मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, ”बारिश की वजह से मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी आसान हो गया। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन छोटे फॉर्मेट और 50 ओवर के खेल में अंतर होता है। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को पता था कि उन्हें कम रनों का पीछा करना है, इस वजह से वह ज्यादा रिस्क लेकर शॉट खेल रहे थे”। कोहली ने कहा, ”दूसरी पारी में हमें रन और गेंदों के बीच 35 रनों का अंतर मिला था और यह मैच पूरी तरह से अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए टी20 मैच बन गया था। भारतीय बल्लेबाज आखिरी समय में अच्छी बल्लेबाजी करते तो हम बेहतर स्थिति में होते, लेकिन बारिश होने के बाद मैच पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में चला गया”। कोहली से जब युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी को लेकर सवाल किया गया तो कोहली ने कहा कि सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बता दें कि इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर को चहल ने बोल्ड कर दिया था, लेकिन नो बॉल होने की वजह से उन्हें जीवनदान मिल गया।

कोहली ने कहा, दक्षिण अफ्रीका की टीम इस जीत के हकदार थे, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। धवन को लेकर कोहली ने कहा कि वो अभी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। बाकी के बचे हुए मैचों में भी टीम को उनसे इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। दक्षिण अफ्रीका के लिए हरफनमौला खिलाड़ी आंदिले फेहुलकवायो ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए तीन छक्कों और एक चौके की मदद से पांच गेंदों पर 23 बनाए और दक्षिण अफ्रीका को छह मैचों की वनडे सीरीज की पहली जीत दिला दी।
बारिश की वजह से मिली इसी हार में मैच जब रोका गया तब दक्षिण अफ्रीका ने 7.2 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए थे। इसके बाद अफ्रीका को 28 ओवर में 202 रन बनाने का टारगेट मिला, अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टी-20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए यह मैच अपने नाम कर लिया।