India B vs India C (Ind B vs Ind C) Live Cricket Score Online, Deodhar Trophy 2019 Final Live Score: इंडिया बी ने इंडिया सी को फाइनल मैच में 51 रनों से हराकर देवधर ट्रॉफी 2019-20 अपने नाम किया। सोमवार को रांची में खेले गए इस मैच में इंडिया सी की टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकीं और मैच को गंवा बैठी। इंडिया बी ने पचास ओवर में सात विकेट पर 283 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया सी की टीम पचास ओवर में 9 विकेट पर 232 रन ही बना पाई।
जाधव की 94 गेंद में 86 रन की पारी के दम पर इंडिया बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 283 रन बनाने के बाद इंडिया सी को 9 विकेट पर 232 रन पर रोक दिया। अपने घरेलू मैदान पर नदीम ने 10 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इंडिया सी के लिए तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने 10 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट लिए लेकिन उनका यह प्रदर्शन टीम के काम नहीं आ सका।
बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर इंडिया बी को देवधर ट्रोफी का विजेता बनने पर बधाई दी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया बी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पोरेल के पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ खाता खोले बिना पविलियन लौट गए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया सी की टीम भी लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही। प्रियम गर्ग ने 77 गेंद में सबसे ज्यादा 74 रन बनाए लेकिन मयंक अग्रवाल (28) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे और मैच हार गए।
इंडिया सी की आखिरी उम्मीद अक्षर पटेल ङी 38 रन बनाकर आउट हो गए। इंडिया सी को जीत के लिए यहां से 78 गेंद में 112 रन चाहिए।
प्रियम गर्ग 74 रन बनाकर आउट हुए। इंडिया सी ने अपना छठा विकेट गंवाया। यहां से अब मैच को जीतने के लिए इंडिया सी को 18 ओवर में 134 रन बनाने हैं।
सूर्य कुमार यादव, दिनेश कार्तिक और विराट सिंह का विकेट जल्दी-जल्दी खोने के बाद इंडिया सी मुश्किल में दिखाई पड़ रही है। वहीं प्रियम गर्ग एक छोर पर डटे हुए हैं।
शहबाज नदीम ने इंडिया सी को दूसरी बड़ी सफलता दिलाई है। नदीम ने मयंक अग्रावाल को 28 के स्कोर पर पवेलियन भेजने का काम किया। अग्रवाल कृष्णप्पा को एक आसान सा कैच दे बैठे।
284 रनों के जवाब में उतरी इंडिया सी की जोड़ी ने 10 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल अच्छी लय में दिख रहे हैं वहीं प्रियम उनका साथ निभा रहे हैं।
2 रन रे स्कोर पर इंडिया सी को पहला झटका लगा है और कप्तान शुभमन गिल अपना विकेट गंवा बैठे हैं। सिराज को ये सफलता मिली है।
284 रनों के जवाब में अब इंडिया सी के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल की जोड़ी अब मैदान में आ गई है। दोनों को एक लंबी साझेदारी की दरकार होगी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया बी की टीम ने केदार जाधव के 86 और विजय शंकर के 46 रनों की बदौलत इंडिया सी को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा कि गिल एंड टीम इसे कैसे हासिल करती है।
45वें ओवर मे इंडिया बी की टीम ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। विजय शंकर और केदार जाधव अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
केदार जाधव तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। 36 ओवर के बाद अब इंडिया बी का स्कोर 156 रन है।
अर्धशतक बनाने के बाद यशस्वी जयासवाल अपना विकेट खो दिए हैं और इस तरह इंडिया बी को चौथा झटका लगा है। 25 ओवर के बाद इंडिया बी का स्कोर अभी केवल 98-4 है।
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। 24 ओवर के बाद इंडिया बी का स्कोर 89-1 है।
73 के स्कोर पर इंडिया बी को तीसरा झटका बाबा अपराजित के रूप में लगा है। 20 ओवर के बाद टीम का स्कोर 73-3 है।
16 ओवर का खेल हो चुका है और इंडिया बी की टीम ने दो विकेट खोकर 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। यशस्वी जायसवाल अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इंडिया बी की शुरुआत काफी खराब रही है और 10 ओवर के अंदर उसे दूसरा झटका लगा है और कप्तान पार्थिव पटेल आउट हो गए हैं। यशस्वी और बाबा अपराजित की जोड़ी मैदान में है।
गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगने के बाद अब कप्तान पार्थिव पटेल और यशस्वी जायसवाल ने इंडिया बी की पारी को संभाल लिया है। 8 ओवर के बाद टीम का स्कोर अब 24 पर पहुंच गया है।
इंडिया बी की शुरुआत खराब रही है और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं। दो ओवर के बाद इंडिया बी का स्कोर 5 रन है।
शुभमन गिल (c), मयंक अग्रवाल, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (w), एक्सर पटेल, मयंक मारकंडे, जलज सक्सेना, इशान पोरेल, दिवेश पठानिया
यशसवी जायसवाल, रतुराज गायकवाड़, बाबा अपराजित, नीतीश राणा, पार्थिव पटेल (w / c), केदार जाधव, विजय शंकर, कृष्णप्पा गौतम, शाहबाज़ नदीम, रोश कलारिया, मोहम्मद सिराज
इस फाइनल मुकाबले का चॉस इंडिया बी ने जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर वो कितना बड़ा स्कोर खड़ा करती है।