भारत बी और भारत सी के बीच सोमवार को देवधर ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारत सी का पलड़ा भारी दिखाई पड़ रहा है। भारत सी ने शुक्रवार को भारत ए पर बड़ी जीत हासिल की तो वहीं शनिवार को भारत बी को भी पटखनी देने में कामयाब रही। के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

ऐसे में भारत सी जीत की इस लय को भारत बी के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी। भारत सी के लिए एक बार फिर शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल बल्ले से जौहर दिखा सकते हैं। वहीं भारत बी की ओर से ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, बाबा अपराजित, विजय शंकर और केदार जाधव से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

इन दोनों के बीच होने वाले इस फाइनल मुकाबले का लाइ प्रसारण Star Sports Network पर देखा जा सकता है। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar App एप पर देख सकते हैं। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

इंडिया सीः शुभमन गिल (c), मयंक अग्रवाल, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (w), एक्सर पटेल, मयंक मारकंडे, जलज सक्सेना, इशान पोरेल, दिवेश पठानिया।

इंडिया बी : यशसवी जायसवाल, रतुराज गायकवाड़, बाबा अपराजित, नीतीश राणा, पार्थिव पटेल (w / c), केदार जाधव, विजय शंकर, कृष्णप्पा गौतम, शाहबाज़ नदीम, रोश कलारिया, मोहम्मद सिराज।