India Asia Cup 2025 Squad Announcement Highlights: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार (19 अगस्त) को होगा। इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से 18 अगस्त को एक बयान जारी किया गया। मुंबई में मंगलवार 19 अगस्त को सीनियर पुरुष चयन समिति बीसीसीआई मुख्यालय में पुरुष एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए बैठक करेगी।

India Asia Cup 2025 Squad Announcement Press Conference: Watch Here

चयन बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें कप्तान और सीनियर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष शामिल होंगे। महिला चयन समिति भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला और आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए बैठक करेगी। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें कप्तान और महिला चयन समिति की अध्यक्ष शामिल होंगी।

भारतीय टीम में 17 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। अगर 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ तो चयनकर्ताओं को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद पहली बार भारतीय टीम मल्टी टीम टूर्नामेंट में खेलेगी।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम लगभग तय है। केवल 2 स्पॉट के लिए 5 से 6 खिलाड़ियों में लड़ाई है। शुभमन गिल की वापसी की संभावना नहीं है। श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल की वापसी हो सकती है। इसके अलावा रिंकू सिंह की जगह खतरे में है। अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा का टीम में बने रहना लगभग तय है।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम में 1 स्पॉट के लिए वाशिंगटन सुंदर और श्रेयस अय्यर में लड़ाई है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति को यह तय करना है कि ऑलराउंडर को मौका दिया जाए या विशेषज्ञ बल्लेबाज को। इसी आधार पर वाशिंगटन और श्रेयस में से एक का चयन होगा।

एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर/श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह,यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Live Updates
21:57 (IST) 18 Aug 2025

सुनील गावस्कर ने सेलेक्टर्स से की यह मांग

सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई चयनकर्ताओं से जसप्रीत बुमराह को उन सीमित ओवरों के मैचों से बाहर रखने का आग्रह किया है जिनका ‘कोई मतलब नहीं’ है। सुनील गावस्कर ने कहा है कि बीसीसीआई को इस साल टीम के बाकी बचे टेस्ट मैच में खेलने के लिए जसप्रीत बुमराह को फिट रखने को प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकें।

21:47 (IST) 18 Aug 2025

मंगलवार 19 अगस्त को होगी इन-इन टीमों की घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर पुरुष चयन समिति मंगलवार 19 अगस्त को मुंबई में बोर्ड मुख्यालय में आगामी एसीसी पुरुष एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए बैठक करेगी। चयन बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें कप्तान और सीनियर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष शामिल होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय दोपहर 1:30 बजे का है। महिला चयन समिति भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला और आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए बैठक करेगी। चयन बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें कप्तान और महिला चयन समिति की अध्यक्ष शामिल होंगी। महिला टीम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3:30 बजे होगी।

21:43 (IST) 18 Aug 2025

‘उसे इंतजार मत कराइए’, पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने एशिया कप टीम में संजू सैमसन की जगह इस बल्लेबाज को शामिल करने की वकालत की

पूर्व चयनकर्ता कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कहा कि युवा वैभव सूर्यवंशी को अब इंतजार नहीं कराना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि संजू सैमसन की जगह एशिया कप टीम में वैभव को शामिल किया जाए, क्योंकि वह पहले से ही बड़े स्तर की परिपक्वता और धमाकेदार बल्लेबाजी दिखा रहे हैं। ...अधिक जानकारी
20:12 (IST) 18 Aug 2025

गिल और सिराज का एशिया कप टीम से बाहर होना लगभग तय

भारतीय चयनकर्ता एशिया कप के लिए टीम चुनने के लिए मंगलवार (19 अगस्त) को मुंबई में बैठक करेंगे और उनके चयन पारंपरिक ज्ञान और आम उम्मीदों से हटकर हो सकते हैं। इंग्लैंड दौरे के कुछ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी- जिनमें स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और आक्रामक बल्लेबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं, के लिए अब भी टीम में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है।

19:25 (IST) 18 Aug 2025

UPPL: यूपी T20 लीग में 8वें और 9वें नंबर के बैटर्स ने 37 गेंद में ठोके 87 रन, भारतीय गेंदबाज ने 19 गेंद में पूरा किया पचासा; टॉप पर पहुंची टीम

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 18 अगस्त 2025 को काशी रुद्रास बनाम गौर गोरखपुर लायंस के बीच यह मुकाबला खेला गया। ...अधिक जानकारी
18:16 (IST) 18 Aug 2025

केएल राहुल की इसलिए हो सकती है वापसी

  • विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपना आखिरी टी20 मैच में 2022 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में खेला था। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद 2024 टी20 विश्व कप टीम के चयन के दौरान उनकी वापसी की संभावना काफी बढ़ गई थी, लेकिन ऋषभ पंत और संजू सैमसन से पिछड़ गए।
  • 1 टीम इंडिया लंबे समय तक एक अनुभवी और बहुमुखी खिलाड़ी को शामिल कर सकती है। चयन समिति इस समय अपने सलामी जोड़ी को लेकर काफी दुविधा में है। हालांकि, मध्यक्रम के विकल्पों को लेकर ज्यादा बातचीत नहीं हो रही है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या के अलावा अब तक किसी भी उम्मीदवार के नाम पर मुहर नहीं लगी है।
  • 2 केएल राहुल की स्पिन के खिलाफ क्षमता यूएई में काम आ सकती है। टीम इंडिया को 2026 की शुरुआत में घरेलू टी20 विश्व कप खेलना है और ऑस्ट्रेलिया दौरे को छोड़कर, शॉर्ट-फॉर्मेट टूर्नामेंट की उनकी सारी तैयारी एशिया कप से शुरू होकर उपमहाद्वीप में ही होने वाली है। नतीजतन, भारत के लिए ऐसी परिस्थितियों में स्पिन से निपटने में सक्षम खिलाड़ियों का होना महत्वपूर्ण है।
  • 3 केएल राहुल ने आधुनिक टी20 क्रिकेट की आवश्यकताओं के अनुकूल खुद को ढाल लिया है। केएल राहुल के हालिया आईपीएल प्रदर्शनों ने प्रदर्शित किया है कि उन्होंने परिस्थितियों और मैच की परिस्थितियों का जल्द से जल्द आकलन करने की क्षमता में महारत हासिल कर ली है। वह उन कारकों के अनुसार एक गेम प्लान बनाने और उसके अनुसार पारी बनाने में सक्षम हैं।
  • 17:22 (IST) 18 Aug 2025

    जब बेटे से बात करने के लिए तरस गए थे सचिन तेंदुलकर, अर्जुन को नहीं पसंद थी पिता की यह बात

    मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' में बताया है कि बेटे अर्जुन को उनका घर से दूर जाना पसंद नहीं था। अर्जुन इतने नाराज हो जाते थे कि वह सचिन से फोन पर बात नहीं करते थे। ऐसा 6 साल तक चला। सचिन फोन पर अर्जुन से हैलो सुनने के लिए तरस गए थे। ...अधिक जानकारी
    17:20 (IST) 18 Aug 2025

    'सारे मुसलमानों की जिम्मेदारी...', शाहिद अफरीदी का किस्सा यादकर इरफान पठान ने पाकिस्तान को दिखाया आईना

    इरफान ने कहा कि शाहिद अफरीदी ने एक बार इंटरव्यू के दौरान खुद को असली पठान और उनको नकली पठान बताया था। इससे उन्हें अपमान महूसस हुआ था। एक बार फ्लाइट में शाहिद अफरीदी से उनकी लड़ाई हो गई थी। ...पूरी जानकारी
    17:13 (IST) 18 Aug 2025

    कौन हैं सानिया चंडोक? लंदन से की मैनेजमेंट की पढ़ाई, मुंबई से शुरू किया अपना कारोबार; होने वाले ससुर से ज्यादा है नाना की नेटवर्थ

    अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक अरबों की विरासत वाली बिजनेसवुमन हैं। घई परिवार की सदस्य होने के बावजूद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई कर पालतू जानवरों की लग्जरी तरीके से देखभाल वाला खुद का कारोबार शुरू किया। ...यहां पढ़ें
    17:11 (IST) 18 Aug 2025

    पेशे से मॉडल और पत्रकार थीं इरफान पठान की बीवी सफा बेग, ससुर का भी ले चुकी हैं ‘इंटरव्यू’, दुबई में शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

    28 फरवरी 1994 को जेद्दा में जन्मीं सफा बेग दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान की बीवी से कहीं बढ़कर हैं। उन्होंने जेद्दा में इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से अपनी शिक्षा प्राप्त की। सफा एक प्रसिद्ध नेल आर्टिस्ट भी हैं। ...यहां पढ़ें
    17:09 (IST) 18 Aug 2025

    जब सचिन तेंदुलकर, अंजलि और सानिया चंडोक ने दी सारा को जीवन की अनमोल सलाह, अर्जुन का रिएक्शन हो गया वायरल; देखें VIDEO

    सारा तेंदुलकर का एक साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें उन्होंने परिवार और होने वाली भाभी सानिया चंडोक से जीवन के लिए एक अहम सलाह मांगी थी। अर्जुन तेंदुलकर का रिएक्शन यूजर्स को खूब पसंद आया। ...यहां पढ़ें
    16:06 (IST) 18 Aug 2025

    एशिया कप के लिए भारतीय टीम: क्या गिल-जायसवाल और श्रेयस लौटेंगे? कहीं तिलक-रिंकू की न चढ़ जाए बलि

    अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति एशिया कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में 15 नाम कोई भी चुने वह किसी न किसी खिलाड़ी के अन्याय करेगी। ...यहां पढ़ें
    15:50 (IST) 18 Aug 2025

    India Asia Cup 2025 Squad Announcement LIVE: एशिया कप के लिए हरभजन सिंह की टीम

    भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कुछ दिन पहले एशिया कप के लिए अपनी टीम चुनते समय कुछ साहसिक फैसले लिए। दिलचस्प बात यह है कि हरभजन ने विकेटकीपर संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया, जिन्होंने पिछले साल तीन शतक लगाए थे।

    एशिया कप के लिए हरभजन सिंह की टीम

    यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, अर्शदीप सिंह।

    15:46 (IST) 18 Aug 2025

    Asia Cup 2025 Squad Announcement LIVE: भारत का एशिया कप 2025 शेड्यूल

    10 सितंबर: बनाम यूएई, दुबई

    14 सितंबर: बनाम पाकिस्तान, दुबई

    19 सितंबर: बनाम ओमान, अबू धाबी

    14:43 (IST) 18 Aug 2025

    भारत के लिए 400 दिन बाद T20 मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? एशिया कप के लिए यूएई समय से पहले पहुंचेगी टीम इंडिया

    अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति 19 अगस्त को मुंबई में एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम चुनने के लिए बैठक कर सकती है। ...अधिक जानकारी
    14:41 (IST) 18 Aug 2025

    India Asia Cup 2025 Squad Announcement LIVE: कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का चयन तय

    भारतीय टीम में स्पिनर्स की बात करें तो अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर होंगे। इसके अलावा कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर टीम में होंगे।

    13:35 (IST) 18 Aug 2025

    India Asia Cup 2025 Squad Announcement LIVE: रिंकू का चयन मुश्किल, दुबे को मिल सकता है मौका

    गौतम गंभीर बल्लेबाजी और गहराई दोनों में गहराई चाहते हैं। वह फिनिशर को ज्यादा तवज्जो नहीं देते। ऐसे में रिंकू सिंह की जगह खतरे में हैं। शिवम दुबे को हार्दिक पंड्या के साथ दूसरे तेज गेंदबाजी ऑलराउंड के तौर पर मौका मिल सकता है क्योंकि नितीश कुमार रेड्डी चोटिल हैं।

    13:23 (IST) 18 Aug 2025

    रोहित-विराट के संन्यास के बाद पहली बार मल्टी नेशन टूर्नामेंट खेलेगा भारत

    पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद पहली बार भारतीय टीम मल्टी टीम टूर्नामेंट में खेलेगी।

    13:04 (IST) 18 Aug 2025

    India Asia Cup 2025 Squad Announcement LIVE: भारत की संभावित टीम

    अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर/श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह,यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

    12:22 (IST) 18 Aug 2025

    एशिया कप के लिए भारतीय टीम लगभग तय! 2 स्थान को लेकर फंसा पेंच; आधा दर्जन खिलाड़ी दावेदार

    एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन 19 अगस्त को होगा। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति 2 स्लॉट पर माथापच्ची करेगी। 17 सदस्यीय टीम चुनी जा सकती है। ...यहां पढ़ें
    12:19 (IST) 18 Aug 2025

    India Squad Announcement LIVE: श्रेयस अय्यर-वाशिंगटन सुंदर में टक्कर

    द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम में 1 स्पॉट के लिए वाशिंगटन सुंदर और श्रेयस अय्यर में लड़ाई है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति को यह तय करना है कि ऑलराउंडर को मौका दिया जाए या विशेषज्ञ बल्लेबाज को। इसी आधार पर वाशिंगटन और श्रेयस में से एक का चयन होगा।

    12:16 (IST) 18 Aug 2025

    India Asia Cup 2025 Squad Announcement LIVE: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

    नमस्कार! एशिया कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान से जुड़े लाइव अपडेट्स में स्वागत है। भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को होना है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। भारतीय टीम के चयन और खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरों की जानकारी के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहें।