भारत की ए टीम ने वेस्टइंडीज-ए को अनऑफिशियल वनडे सीरीज में 4-1 से मात दे दी है। इस सीरीज के 5वें और आखिरी मैच में इंडिया ए ने मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया। इंडिया ए को बस चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। पांचवें और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम 47.7 ओवर में सिमट गई। इंडिया ए की ओर से गेंदबाजों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और सभी छह गेंदबाजों के खाते में विकेट आए। दीपक चाहर, नवदीप सैनी और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए, जबकि खलील अहमद, क्रुणाल पंड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 खिलाड़ी को पवेलियन भेजा। वेस्टइंडीज ए की ओर से सबसे ज्यादा रन रदरफोर्ड ने बनाए. उन्होंने 70 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के की मदद से 65 रन की पारी खेली। वहीं, ओपनर अंबरीस ने रन आउट होने से पहले 52 गेंदों पर 61 रन बनाए।

जवाब में इंडिया ए की शुरुआत बेहद अच्छी रही और ओपनर रुतुराज गायकवाड और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 12वें ओवर में ही 110 रन जोड़ लिए। इसी स्कोर पर गिल आउट हो गए। उन्होंने 40 गेंदों में 69 रन बनाए। हालांकि इसके बाद भी दूसरे ओपनर रुतुराज गायकवाड ने धाकड़ बल्लेबाजी जारी रखी और टीम का स्कोर श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 200 के पार पहुंचा दिया। इंडिया ए को अब वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीन अनऑफिशियल टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इसका पहला मैच 24 जुलाई से नॉर्थ साउंड में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 31 जुलाई और तीसरा मुकाबला 6 अगस्त से खेला जाएगा।

Live Blog

21:22 (IST)21 Jul 2019
अच्छी शुरुआत के बाद बुरा हाल

वेस्टइंडीज ने इस मैच की शुरुआत अच्छी की थी। कप्तान सुनील अम्ब्रिस ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए टीम को एक मजबूत फ़ाउंडेशन दिया था। लेकिन बाद में टीम का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया।

21:11 (IST)21 Jul 2019
131 पर खोये 7 विकेट

रदरफोर्ड और कीमो पॉल को करनी होगी अच्छी बल्लेबाजी, वेस्टइंडीज ने 131 पर खोये 7 विकेट।

20:48 (IST)21 Jul 2019
5वां विकेट गिरा

जोनाथन कार्टर स्पिन गेंदबाज अक्सर पटेल की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए। वेस्टइंडीज  का 5वां विकेट गिरा।  

20:48 (IST)21 Jul 2019
5वां विकेट गिरा

जोनाथन कार्टर स्पिन गेंदबाज अक्सर पटेल की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए। वेस्टइंडीज  का 5वां विकेट गिरा।  

20:30 (IST)21 Jul 2019
बल्लेबाजी लड़खड़ाई

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लड़खड़ाई, मात्र 10 रन के भीतर खोए चार अहम विकेट।

20:21 (IST)21 Jul 2019
दूसरा विकेट

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, सुनील एम्ब्रिस शॉट को श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन थ्रो मारकर रनआउट किया।

20:13 (IST)21 Jul 2019
बेहतरीन बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज की बेहतरीन बल्लेबाजी पहले 15 ओवर में एक विकेट खोकर बनाए 85 रन। कप्तान सुनील एम्ब्रिस और डेवोन थॉमस क्रीज़ पर।

19:58 (IST)21 Jul 2019
अर्धशतक

सुनील एम्ब्रिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा लिया। अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और 2 छक्के लगाए हैं।

19:51 (IST)21 Jul 2019
श्रेयस अय्यर पर रहेंगी नज़र

श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में जगह मिल गई है ऐसे में उनका मनोबल सातवें आसमान में होगा। भारतीय टीम श्रेयस से इस मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद  कर सकती हैं।

18:48 (IST)21 Jul 2019
इन बल्लेबाजों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

इस सीरीज़ में अबतक शुभमान गिल, कप्तान मनीष पांडे और क्रुणाल पंड्या ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में भारत इन खिलाड़ियों से के बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।

18:41 (IST)21 Jul 2019
सीरीज 4-1 से अपने नाम करना चाहेगा भारत

वेस्टइंडीज को आखिरी मैच में भी हारा सीरीज 4-1 से अपने नाम करना चाहेगा।  खलील अहमद, नवदीप सैनी और क्रुणाल पंड्या भारत के लिए कमाल कर सकते हैं।